Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विभिन्न समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में आए 25 आवेदन-पत्र

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के विभिन्न हिस्सों से अपनी समस्याएं लेकर आज यहां जनसुनवाई में आए 25 व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन-पत्र दिए।अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने आवेदकों से आवेदन-पत्र प्राप्त किए।जनसुनवाई में मुख्य रूप से जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम देवरा निवासी रामप्रसाद कनौजिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न दिलाए जाने, वार्ड नं. 10 अनूपपुर बस्ती निवासी लल्ली बाई राठौर ने राषन पर्ची दिलाए जाने, ग्राम बदरा कालरी निवासी विजय लक्ष्मी यादव ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए जाने, वार्ड नं. 11 चेतना नगर अनूपपुर निवासी रवीन्द्र प्रताप यादव ने बच्चों की फीस माफ किए जाने, ग्राम बैरीबांध निवासी ममता पटेल ने पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने तथा ग्राम सीतापुर निवासी आनंदराम कोल ने प्रार्थी को भूमि पर कब्जा दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया।
जनसुनवाई में अनुपस्थित
अफसरों को चेतावनी
डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार डेहरिया ने कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में अनुपस्थित पाँच अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी कर जवाब तलब किया है। इन अधिकारियों में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा जिला शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। 

Post a Comment

0 Comments