(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर अनूपपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रेउदा के पंचायत सचिव जगदीष सिंह पर एक हजार रुपये तथा ग्राम पंचायत बनगवां के सचिव राजेष मिश्रा पर 2 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित की है।जगदीष सिंह ने जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र एवं राजेष मिश्रा ने विवाह का पंजीयन समय-सीमा में प्रदाय नहीं किया था।

0 Comments