Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिपं.बैठक में सदस्यों के प्रस्ताव पर 15 वें वित्त के 2.40 करोड़ के विकास कार्यों का अनुमोदन

 


अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक 11 जनवरी 2021 को कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, सदस्य श्रीमती माया चौधरी, श्रीमती सरला सिंह, श्रीमती श्यामकली श्याम, सुदामा सिंह सिंग्राम,भूपेन्द्र सिंह, विश्वनाथ सिंह,मंगलदीन साहू उपस्थित थे। 
बैठक में 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के कार्यों के स्वीकृत के संबंध में चर्चा की गई। 2 करोड़ 40 लाख के कार्यों का अनुमोदन किया गया।जिला पंचायत के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय मुद्दों का प्रस्ताव रखा जिस पर चर्चा उपरांत अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देष दिए गए। बैठक में अनुसूचित जाति संवर्ग के पंचायत सचिव के पद पर लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण में शासन स्तर से पत्राचार करने व विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों की उपेक्षा करने पर आपत्ति व्यक्त की गई व शासन के प्रोटोकाल अनुसार जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने को कहा गया। 

Post a Comment

0 Comments