Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आपसी विवाद में हत्या कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र का मामला

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा)कोतवाली अनूपपुर से दस किलोमीटर दूर ग्राम कासा गाव मे आपसी विवाद पर आरोपी लखन पिता कुवरवा कोल निवासी कांसा ने 50 साल के अपने मित्र पूरन सिंह पिता घोघा कोल निवासी कोडा की कासा मेन रोड मे दयाराम सिंह के  घर के पास हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिससे पूरन की मौके पर मौत हो गई।जिसकी सूचना पर टी.आई.  पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुच कर मृतक के शव का पंचनामा कर पी.एम.कराया तथा सन्देही लखन कोल को अपनी अभिरक्षा मे रख जांच चालू की।समाचार लिखे जाने तक हत्या करने का मुख्य कारण पता नही चल सका है मृतक व आरोपी आपस मे पुराने मित्र होना बताया गया है।

Post a Comment

0 Comments