(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अपने व्यस्त कार्यक्रम के पश्चात मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह सौजन्य भेंट करने के उद्देश्य से आदर्श मार्ग स्थित लोकतंत्र सैनानी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मूलचंद अग्रवाल के न्यू फैशन हाउस वस्त्रालय में पहुंचे जहां उन से सौजन्य भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।इसके पश्चात दैनिक समय के जिला ब्यूरो कार्यालय अरविंद बियानी के कार्यालय पहुंचे जहां सौजन्य भेंट कर प्रेस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।इसके पश्चात नगरपालिका अनूपपुर के पूर्व उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता के यहां पहुंचे जहां उनसे सौजन्य भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।इसके पश्चात अपने गृह ग्राम परासी के लिए रवाना हो गए।इनके साथ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ,अरुण सिंह अप्पू ,नवल सराफ ,उमेश सिंह, मनोज सोनी, लालदास राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।

0 Comments