Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नेता पत्रकार पुलिस व्यापारी समाज सेवियों ने मिल कर कराया अनाथ कन्या का शुभ विवाह चंद घंटो में लग गए उपहार के ढेर

 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंचलधारा) पत्रकारों की पहल से अनूपपुर निवासी एक अनाथ युवती का घर बस गया।जिसमें नेता ,पत्रकार ,पुलिस, व्यापारी, समाज सेवियों ने मिल कर अनाथ कन्या का शुभ विवाह संपन्न कराया।शानिवार 19 दिसम्बर  को एकजुट होकर सभी ने सिर्फ कन्या का विवाह नहीं कराया बल्कि सगे रिश्तेदारों की तरह उसे वह सभी उपहार दिए जो मां-बाप अपनी बेटी के विवाह में देते हैं। विभिन्न संगठन

की इस पहल की क्षेत्र के लोगों ने प्रशंसा की।समाज सेवा में अग्रसर संजय विश्वास ने बताया कि अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाली अंजू के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और उसकी शादी मुकेश निवासी नागपुर महाराष्ट्र से तय हो चुकी थी।बिना माता-पिता की इस कन्या का

विवाह कैसे होगा यह सोचकर नाते रिश्तेदार चिंतित थे।इसी जब कुछ पत्रकारों कोई जानकारी लगी तो उन्होंने आपस में संपर्क किया। अनूपपुर के पत्रकारों ने तय किया कि हम सभी समाजसेवियों की मदद लेकर उक्त कन्या का विवाह कराएंगे। 
बारात का हुआ भव्य स्वागत 
विधि-विधान से कराई वरमाला
जैसे ही बारात अनूपपुर आई तो पत्रकारो, नेता,पुलिस, व्यापारी, समाजसेवियों ने अन्य सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर बारातियों का स्वागत किया।इसके बाद पूरे विधि-विधान से वरमाला समारोह हुआ जिसमें कई लोगों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया और इस प्रयास की सराहना की। 
चंद घंटो में देखते देखते 
ही लग गए उपहार के ढेर
बारातियों एवं मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। विवाह समारोह के दौरान पत्रकारों ने लोगों के साथ मिलकर जोड़े को घरेलू उपयोग में काम आने वाले बर्तनों, अलमारी व कूलर सहित अन्य कई उपहार दिए।चंद घण्टो में देखते ही देखते  उपहार के ढेर लग गया।जैसे ही इस शादी की जानकारी लगी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
यातायात ने दी सहायता के साथ 
हेलमेट सभी से पहनने की कि अपील
यातायात पुलिस के युवा जांबाज प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर शादी समारोह में उस वक्त चार चांद लगा दिए जब अनाथ कन्या के विवाह में गिफ्ट के रूप में सहायता के साथ ही उपहार में दूल्हे को उच्च क्वालिटी का हेलमेट उपहार स्वरूप दिया एवं उपस्थित सभी जनो से हेलमेट पहनने की अपील भी की।

Post a Comment

0 Comments