Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पौधशाला प्रबंधन एवं वृक्षारोपण स्थापना विषय पर एक दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण का सफल आयोजन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कृषि विज्ञान केंद्र इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक द्वारा एक दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन “पौधशाला प्रबंधन एवं वृक्षारोपण स्थापना” विषय पर किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों के रूप में अनूपपुर जिले के अमरकंटक प्रक्षेत्र के वन अधिकारियों ने भाग लिया। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एस.के.पाण्डेय द्वरा प्रतिभागी अधिकारियों को कृषि विज्ञान केंद्र की कार्ययोजना एवं कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कृषि वानिकी वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण प्रभारी योगेश राजपूत द्वारा पौधशाला का प्रबंधन तथा वृक्षारोपण की नई तकनीकियों से वन अधिकारियों को परिचित कराया गया एवं उनसे इन नवीन तकनीकों का प्रयोग आगामी पौध प्रबंधन से संबन्धित कार्यों में करने का आग्रह किया गया। 
कार्यक्रम के अंत में विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ.अनिल कुर्मी द्वारा शाल वृक्ष की पौध स्थापना एवं कीट प्रबंधन  विशेष कर शाल तना छेदक कीट के संदर्भ में वन अधिकारियों प्रतिभागियों से उनके उपायों और नवीनतम तकनीक पर सारगर्भित चर्चा कर जानकरियों  का आदान प्रदान किया गया।   

Post a Comment

0 Comments