(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
लाखों रुपए के भूमि पूजन
कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री जी
अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कोतमा समेत अनूपपुर जिले के चहुंमुखी विकास का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि विकास के कार्य आत्मा और गहरी सोच से होते हैं। वह उस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। श्री सिंह ने यह बात आज कोतमा में लाखों रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का
भूमिपूजन और शुभारंभ करते हुए कही।
भूमिपूजन और शुभारंभ करते हुए कही।
इस मौके पर 115 लाख रुपये लागत के शिवसागर तालाब के सौंदर्यीकरण समेत पथरौड़ी से गढ़ी पहुंच मार्ग का उन्नयन कार्य, अनूपपुर कोतमा बायपास बसखली चौराहा तक सीमेंट कंक्रीट मार्ग और सोल्डर डिवाईडर, डामरीकरण तथा वार्ड नं. 1, 2, 8, 10, 11 तथा 13 में सड़क डामरीकरण के कार्य शामिल हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री सिंह ने कोतमा में 50 बिस्तर का अस्पताल मंजूर कराने और नवीन कोषालय खुलवाने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि जब हम कोतमा के विकास के प्रयास करेंगे तो यह कस्बा विकास से पीछे नहीं छूटेगा, बल्कि इसका निरंतर विकास होता रहेगा। आपने
आश्वस्त किया कि मेरे पास जब भी कोई जनप्रतिनिधि कोतमा क्षेत्र के विकास के प्रस्ताव लेकर आयेगा, तो मैं उन विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का पूरा प्रयास करूंगा। आपने कहा कि अनूपपुर जिले में 40 हजार ऐसे लोग थे जिनके पास राशन पर्ची नहीं थी। उनको राशन उपलब्ध कराने के लिए पात्रतानुसार उनकी राशन पर्चियां बनवाई गईं, ताकि उनको 1 रुपये किलो की दर से अनाज मिल सके।आपने मध्यप्रदेश सरकार के जनोन्मुखी प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं किसानों के कल्याण को लेकर लगातार काम कर रही है और इन वर्गों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आपने केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने किसानों की भलाई के लिए कृषि सुधार के कानून बनाये है। कानून के अनुसार किसान जहां चाहेंगे अपनी उपज अधिक कीमत मिलने पर बेच सकेंगे। यह अधिक कीमत चाहे मण्डी में मिले अथवा मण्डी के बाहर मिले, किसान जहां चाहे वहां बेच सकेंगे। उन्होने कहा कि किसानों को अपनी उपज का मूल निर्धारण करने का पूरा अधिकार है।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि मैं कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं अनूपपुर क्षेत्र का समग्र विकास करना चाहता हूं। इसके विकास के लिए नागरिक मुझे अपने सुझाव दें। आपने कहा कि कोतमा क्षेत्र का विकास कैसे किया जाये, यह हमें
सोचना चाहिए और इसके लिए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को अपने मूलभूत सुझावों से मुझे अवगत कराना चाहिए।आपने स्मरण कराया कि जब मैं लोक निर्माण मंत्री था तो मैने एक हफ्ते में कोतमा में डामर रोड बनवा दिए थे।आपने कहा कि मैं चाहता हूं कि कोतमा बड़ा कस्बा और व्यापारिक स्थल के रूप में विकसित हो। इसके लिए जनप्रतिनिधि मेरे पास जब भी विकास संबंधी प्रस्ताव लायेंगे मैं उनको अमलीजामा पहनाने के पूरे प्रयास करूंगा। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मेरा आधा जीवन कोतमा में ही बीता है मेरी शिक्षा कोतमा में ही हुई है इसलिए मैं कोतमा का भी निवासी हूं।उन्होंने कहा कि काफी लोग आज इस संसार में नहीं है और काफी लोग इस संसार में है उन सब के साथ मैंने शिक्षा ग्रहण की है।यहां के सभी लोगों से बराबर मिलता था उन्होंने कहा कि जब कक्षा 6 में उन्होंने एडमिशन लिया था तो मात्र 5 रुपए किराए में घर लेकर पढ़ाई करता था और अपने घर से चिमनी लाकर रात में पढ़ता था कोतमा से मेरा घर जैसा रिश्ता है।यहां मैं राजनीति करना नहीं चाहता कोतमा में राजनीति से हटकर कोतमा के लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि कोतमा का कैसे विकास हो इस पर सभी को सोचना है।मैं अनूपपुर विधानसभा का विधायक था ट्राईबल मिनिस्टर था लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में कोतमा में काफी विद्यालय खोलें कहीं पीछे नहीं रहने दिया।मेरे लिए अनूपपुर पुष्पराजगढ़ कोतमा तीनों विधानसभा बराबर है तीनों का मैं समुचित विकास चाहता हूं सभी के साथ मिलकर समुचित विकास करूंगा।उन्होंने कहा कि जो आज सड़क बन रही है यह शहरी एरिया में कंकरीट रहेगी और उसके आगे डामर रहेगा उन्होंने कोतमा वासियों को आश्वस्त किया कि अब कोतमा में 30 बिस्तर की जगह 50 बिस्तर का अस्पताल होगा इसके लिए वह मुख्यमंत्री के पास जाकर इसकी स्वीकृति दिलाएंगे ट्रेजरी का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखकर कोतमा में ट्रेजरी भी खुलवा आएंगे।उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में कोतमा सबसे बड़ा कस्बा है यह विकास में कभी भी पीछे नहीं रहेगा।उन्होंने कहा कि नेता एक दूसरे की बुराई करते करते खुद बुरे हो जाते हैं बहुत से ऐसे काम विकास के होने चाहिए लेकिन नेता विकास की बदौलत सट्टा जुआ कबाड़ को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं लोगों का नाम लेना नहीं चाहता लेकिन ऐसे लोगों को महत्व देने से शहर का विकास नहीं होता शहर का विकास आत्मा से होता है।उन्होंने कहा कि कोतमा व्यवसाय स्थान है ग्रामीण लोगों से कैसे संपर्क बने इस ओर ध्यान देना है । उन्होंने कहा जब अनूपपुर जिला बना तो शहडोल वालों ने काफी विरोध किया लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने शहडोल को कमिश्नरी की सौगात दिला कर उस विरोध को समाप्त करवा दिया।अनूपपुर में 10 बिस्तर का अस्पताल था और परासी में 30 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत हुआ तो अनूपपुर वालों ने भी कहा तो वहां अब 100 बिस्तर का अस्पताल है और 200 बिस्तर का भूमि पूजन हो चुका है बहुत जल्दी ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा और बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज भी अनूपपुर जिला चिकित्सालय में होगा।इसके लिए लोगों को नागपुर, रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर नहीं जाना पड़ेगा बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज भी अनूपपुर में प्रारंभ हो जाएगा।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि वह सबसे बड़ा कस्बा है यहां सभी तरह की सुविधाएं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि प्रस्ताव लाए मैं मुख्यमंत्री के पास जाकर काम कर आऊंगा और यहां पर विकास की गंगा बहेगी।आज पब्लिक विकास चाहती है विनाश नहीं चाहती उन्होंने कहा कि 20 करोड़ के कन्या परिसर के भूमि पूजन में जब मैं आऊंगा तो कोशिश करूंगा कि यहां के लिए 50 बिस्तर का अस्पताल और ट्रेजरी की स्वीकृति के साथ लेकर आऊं तो उसका भूमि पूजन भी कर दूं । उन्होंने अपने विभाग की चर्चा करते हुए बताया कि सभी पात्र लोगों को पात्रता पर्ची बनवा के दी जा रही है कोई भी इससे अछूता नहीं रहेगा।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि धीरे धीरे अनूपपुर पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त हो जाएगा।पब्लिक को विकास चाहिए पब्लिक जो सोचती है समझती है जानती है कि हमारे हित में कौन काम कर सकता है वह उसका साथ देती है।कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, क्षेत्रीय विधायक सुनील सराफ, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी वर्मा, सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम तथा जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
आश्वस्त किया कि मेरे पास जब भी कोई जनप्रतिनिधि कोतमा क्षेत्र के विकास के प्रस्ताव लेकर आयेगा, तो मैं उन विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का पूरा प्रयास करूंगा। आपने कहा कि अनूपपुर जिले में 40 हजार ऐसे लोग थे जिनके पास राशन पर्ची नहीं थी। उनको राशन उपलब्ध कराने के लिए पात्रतानुसार उनकी राशन पर्चियां बनवाई गईं, ताकि उनको 1 रुपये किलो की दर से अनाज मिल सके।आपने मध्यप्रदेश सरकार के जनोन्मुखी प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं किसानों के कल्याण को लेकर लगातार काम कर रही है और इन वर्गों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आपने केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने किसानों की भलाई के लिए कृषि सुधार के कानून बनाये है। कानून के अनुसार किसान जहां चाहेंगे अपनी उपज अधिक कीमत मिलने पर बेच सकेंगे। यह अधिक कीमत चाहे मण्डी में मिले अथवा मण्डी के बाहर मिले, किसान जहां चाहे वहां बेच सकेंगे। उन्होने कहा कि किसानों को अपनी उपज का मूल निर्धारण करने का पूरा अधिकार है।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि मैं कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं अनूपपुर क्षेत्र का समग्र विकास करना चाहता हूं। इसके विकास के लिए नागरिक मुझे अपने सुझाव दें। आपने कहा कि कोतमा क्षेत्र का विकास कैसे किया जाये, यह हमें
सोचना चाहिए और इसके लिए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को अपने मूलभूत सुझावों से मुझे अवगत कराना चाहिए।आपने स्मरण कराया कि जब मैं लोक निर्माण मंत्री था तो मैने एक हफ्ते में कोतमा में डामर रोड बनवा दिए थे।आपने कहा कि मैं चाहता हूं कि कोतमा बड़ा कस्बा और व्यापारिक स्थल के रूप में विकसित हो। इसके लिए जनप्रतिनिधि मेरे पास जब भी विकास संबंधी प्रस्ताव लायेंगे मैं उनको अमलीजामा पहनाने के पूरे प्रयास करूंगा। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मेरा आधा जीवन कोतमा में ही बीता है मेरी शिक्षा कोतमा में ही हुई है इसलिए मैं कोतमा का भी निवासी हूं।उन्होंने कहा कि काफी लोग आज इस संसार में नहीं है और काफी लोग इस संसार में है उन सब के साथ मैंने शिक्षा ग्रहण की है।यहां के सभी लोगों से बराबर मिलता था उन्होंने कहा कि जब कक्षा 6 में उन्होंने एडमिशन लिया था तो मात्र 5 रुपए किराए में घर लेकर पढ़ाई करता था और अपने घर से चिमनी लाकर रात में पढ़ता था कोतमा से मेरा घर जैसा रिश्ता है।यहां मैं राजनीति करना नहीं चाहता कोतमा में राजनीति से हटकर कोतमा के लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि कोतमा का कैसे विकास हो इस पर सभी को सोचना है।मैं अनूपपुर विधानसभा का विधायक था ट्राईबल मिनिस्टर था लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में कोतमा में काफी विद्यालय खोलें कहीं पीछे नहीं रहने दिया।मेरे लिए अनूपपुर पुष्पराजगढ़ कोतमा तीनों विधानसभा बराबर है तीनों का मैं समुचित विकास चाहता हूं सभी के साथ मिलकर समुचित विकास करूंगा।उन्होंने कहा कि जो आज सड़क बन रही है यह शहरी एरिया में कंकरीट रहेगी और उसके आगे डामर रहेगा उन्होंने कोतमा वासियों को आश्वस्त किया कि अब कोतमा में 30 बिस्तर की जगह 50 बिस्तर का अस्पताल होगा इसके लिए वह मुख्यमंत्री के पास जाकर इसकी स्वीकृति दिलाएंगे ट्रेजरी का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखकर कोतमा में ट्रेजरी भी खुलवा आएंगे।उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में कोतमा सबसे बड़ा कस्बा है यह विकास में कभी भी पीछे नहीं रहेगा।उन्होंने कहा कि नेता एक दूसरे की बुराई करते करते खुद बुरे हो जाते हैं बहुत से ऐसे काम विकास के होने चाहिए लेकिन नेता विकास की बदौलत सट्टा जुआ कबाड़ को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं लोगों का नाम लेना नहीं चाहता लेकिन ऐसे लोगों को महत्व देने से शहर का विकास नहीं होता शहर का विकास आत्मा से होता है।उन्होंने कहा कि कोतमा व्यवसाय स्थान है ग्रामीण लोगों से कैसे संपर्क बने इस ओर ध्यान देना है । उन्होंने कहा जब अनूपपुर जिला बना तो शहडोल वालों ने काफी विरोध किया लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने शहडोल को कमिश्नरी की सौगात दिला कर उस विरोध को समाप्त करवा दिया।अनूपपुर में 10 बिस्तर का अस्पताल था और परासी में 30 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत हुआ तो अनूपपुर वालों ने भी कहा तो वहां अब 100 बिस्तर का अस्पताल है और 200 बिस्तर का भूमि पूजन हो चुका है बहुत जल्दी ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा और बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज भी अनूपपुर जिला चिकित्सालय में होगा।इसके लिए लोगों को नागपुर, रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर नहीं जाना पड़ेगा बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज भी अनूपपुर में प्रारंभ हो जाएगा।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि वह सबसे बड़ा कस्बा है यहां सभी तरह की सुविधाएं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि प्रस्ताव लाए मैं मुख्यमंत्री के पास जाकर काम कर आऊंगा और यहां पर विकास की गंगा बहेगी।आज पब्लिक विकास चाहती है विनाश नहीं चाहती उन्होंने कहा कि 20 करोड़ के कन्या परिसर के भूमि पूजन में जब मैं आऊंगा तो कोशिश करूंगा कि यहां के लिए 50 बिस्तर का अस्पताल और ट्रेजरी की स्वीकृति के साथ लेकर आऊं तो उसका भूमि पूजन भी कर दूं । उन्होंने अपने विभाग की चर्चा करते हुए बताया कि सभी पात्र लोगों को पात्रता पर्ची बनवा के दी जा रही है कोई भी इससे अछूता नहीं रहेगा।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि धीरे धीरे अनूपपुर पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त हो जाएगा।पब्लिक को विकास चाहिए पब्लिक जो सोचती है समझती है जानती है कि हमारे हित में कौन काम कर सकता है वह उसका साथ देती है।कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, क्षेत्रीय विधायक सुनील सराफ, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी वर्मा, सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम तथा जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
0 Comments