Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

चोरी के रुपए छुपाने के बदले लिए थे 75 हजार रुपए एमपीईबी ऑफिस चोरी मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार

 


          (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)               
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर में स्थित विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय परिसर में स्थापित एटीपी मशीन कि चेस्ट से चोरी हुए 14 लाख 23 हजार 441 रुपए के मामले में तीसरी महिला आरोपी आशा राय पिता राम वचन उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 मेडीयारास को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके कब्जे से नगद सहित चोरी के रुपयों से खरीदे गए सामान अनुमानित कीमत लगभग 68 हजार रुपए जप्त करते हुए उसके खिलाफ धारा 457, 380, 406, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया।मामले की जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक एम. एल. सोलंकी ने कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के बगल में स्थित एटीपी मशीन के चेस्ट से 14 लाख 23 हजार 441 रुपए चोरी करने वाले एमपीईबी ऑफिस में कार्यरत दो प्राइवेट कर्मचारियों जिनमें टेलीफोन ड्यूटी पर कार्यरत अजीत कोरी पिता शोभा लाल कोरी उम्र 32 वर्ष निवासी मेडियारास एवं प्राइवेट वाहन चालक अजय कहार पिता समहारू कहार उम्र 26 वर्ष निवासी रामपुर खाड़ा को 1 दिन पूर्व गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया था।पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बताए जाने पर कोतवाली में आए नए नवनियुक्त निरीक्षक खेम सिंह ने अपनी टीम गठित कर 6 दिसंबर को उक्त महिला के घर भेजा गया जहां पुलिस ने शक्ति के साथ पूछताछ पर महिला ने अपना जुर्म स्वीकार किया।जिसके बाद पुलिस ने महिला के कब्जे से नगद 42 हजार 500 रुपए जप्त करने के साथ ही बाकी के पैसों से घरेलू सामान खरीदने में रुपए खर्च करने की बात कही गई।जिसमें पुलिस ने खरीदे गए सामानों में एक टीवी कीमत 11 हजार रुपए, एक मोबाइल कीमत 14 हजार  500 रुपए जप्त किया गया।वहीं कुछ राशि को महिला ने अपने घर के लिए राशन व कपड़े की खरीदारी कर ली थी।पूरे मामले में जहां पुलिस ने एटीपी मशीन से चोरी की गई राशि को छिपाने वाली महिला आरोपी को पकड़ने के लिए उपनिरीक्षक अजय कुमार, सोनम सोनी, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी, आरक्षक गोपाल यादव, पूर्णानंद एवं महिला आरक्षक शैफाली चतुर्वेदी शामिल रही। जो आरोपी आशा राय के घर पहुंची जहां महिला द्वारा चोरी के रुपयों को अपने घर में रखने के नाम लिए गए 75 हजार रुपए में से 42 हजार 500 रुपए नगद घर के पीछे बाड़ी से निकाल कर दिया गया।तथा वही बाकी रुपए खर्च होना बताया । जिस पर पुलिस ने महिला के घर से की गई खरीदारी पर पुलिस ने सामान जप्त करते हुए महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में अजीज कोरी ने दी जानकारी मामले की जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को गिरफ्तार दो आरोपियों से पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की गई थी।जहां पूछताछ के दौरान आरोपी अजीज कोरी ने बताया कि 28 नवंबर को एटीपी मशीन की चेस्ट से रुपए चोरी करने के बाद उन रुपयों को आशा राय के घर में छुपाया था।जहां चोरी के 14 लाख 23 हजार 441 रुपए छिपाने के बदले आशा राय ने उनसे 75 हजार रुपए लिए थे।जिसके बाद अजीत कोरी ने 2 दिसंबर को आशा राय के घर पहुंचकर आशा राय को  75 हजार  रुपए देते हुए बाकी की राशि 13 लाख 48 हजार 441 रुपए ले गए थे।

Post a Comment

0 Comments