Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कनेरीगढ में पुरातात्विक सिक्को की खोज एस.डी.एम.तहसीलदार करेगें

 

हिमांशु बियानी/जिला ब्यूरो 

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर से 15 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत जमुडी के राजस्व ग्राम डिडवापानी में स्थिति वन क्षेत्र में कनेरीगढ नामक पहाडी में विखरे पडे पुरातात्विक महत्व के सिक्कों की खोज हेतु कलेक्टर अनूपपुर ने एसडीएम एवं तहसीलदार अनूपपुर को जिम्मेदारी सौपी है।
विगत दिनों जिला पुरातत्व समिति अनूपपुर सदस्य शशिधर अग्रवाल एवं हरिशंकर वर्मा ने ग्राम डिडवापानी के भ्रमण दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पुरातात्विक महत्व के स्थल कनेरीगढ में लगभग 20 वर्षो पूर्व वन विभाग के वनरक्षक रामनरेश मिश्रा एवं शेरबहादुर सिंह द्वारा पहाड के ऊपर स्थित सात एकड़ मैदान में कन्टूर टंच के साथ अन्य विभागीय निर्माण कार्य करा रहे जिसमें मवेशियों को चराते समय ग्रामीणों, चरवाहों को पुराने समय के सिक्के, लाख, कांच की चूडियॉं, मिट्टी के वर्तन, खिलौने प्राप्त हुये थें।इस दौरान डर वस ग्राम डिवापानी निवासी चमरू सिंह पिता स्व. फूल सिंह गोंड एवं एक अन्य बाबा ने प्राप्त सिक्कों को तेंदू एवं खैर (कत्था) के पेड़ के खोल में डाल दिया रहा जिस पर अनूपपुर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर को अवगत कराने पर उनके द्वारा एसडीएम एवं तहसलीदार अनूपपुर को स्थल का परीक्षण कर छुपे हुये सिक्कों की खोज करने की निर्देश दिये है।

Post a Comment

0 Comments