Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जब कन्या विद्यापीठ में खुशियाँ बांटने पहुंचे कलेक्टर ठाकुर जनजातीय समाज की बेटियों ने कलेक्टर संग मनाई दीवाली

 

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) अमरकंटक की तराई में स्थित शारदा कन्या विद्यापीठ की छात्रावासी कन्याओं की दीवाली तब खुशनुमा हो गयी जब अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के अनूपपुर जिला कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर अपनी नन्ही बेटी के साथ वहाँ पहुंच गये। उन्होंने गरीब जनजातीय कन्याओं के बीच दीवाली मनाई।

शारदा कन्या विद्यापीठ में जनजातीय समाज की सैकडों निर्धन बच्चियां यहाँ रह कर नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण करती हैं। डा. प्रवीर सरकार जन सहयोग से यह संस्था संचालित कर रहे हैं।इस वर्ष कोरोना के बावजूद बहुत सी बच्चियां त्यौहार में भी घर ना जाकर यहाँ ठहरी हुई हैं। कलेक्टर श्री ठाकुर ऐसे किसी अवसर पर सपरिवार वृद्धाश्रम, दिव्यांग छात्रावास या किसी सार्वजनिक स्थान पर पहुंच कर त्यौहार मनाते रहे हैं।
इस वर्ष श्री ठाकुर अपनी नन्ही बेटी के

साथ पोंडकी कन्या छात्रावास पहुंचे।उन्होंने यहाँ की छात्राओं को मिठाइयाँ, पटाखे, उपहार वितरित कर उनके बीच दीवाली मनाई।उन्होंने विद्यालय परिवार तथा जिला वासियों को पर्व की शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए मां नर्मदा से जिले वासियों की सुख,समृद्धि,शान्ति,उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की है।गरीब कन्याओं के लिये यह त्यौहार विशेष यादगार बन गया है तथा उनकी खुशी देखते ही बनती थी। श्री ठाकुर की संवेदनशीलता तथा सहृदयता की  सभी सराहना कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments