(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा उपचुनाव की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जिला कांग्रेस के 10 वर्षों से अध्यक्ष रहे जयप्रकाश अग्रवाल ने भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी (पूर्व मुख्यमंत्री) को अपने इस्तीफे की पेशकश की है।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव में पार्टी की अप्रत्याशित हार की जिम्मेदारी लेते हुये मेरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार किया जाए। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जुलाई 2011 में मुझे अनूपपुर जिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था तब से मैंने लगातार पार्टी संगठन के हित में कार्य करते हुये लगभग 10 वर्षों तक अपने दायित्व का निर्वहन किया है। मार्च 2020 में बिसाहूलाल सिंह के पार्टी एवं विधायक पद से इस्तीफे के बाद से आपके निर्देशन में अनूपपुर विधानसभा अंतर्गत पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की मजबूती के लिए काम किया।किंतु
अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव 2020 में पार्टी को अपेक्षित परिणाम दिलाने में असफल रहा जिसकी जिम्मेदारी लेते हुये मैं पार्टी जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप रहा हूँ, जिसे स्वीकार करने का कष्ट करें।मैं पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में आपके आदेशों एवं निर्देशों का पालन करता रहूँगा साथ ही जिले के निष्ठावान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए भी मैं संघर्ष में हमेशा आगे रहूँगा। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के इस्तीफे की पेशकश स्वीकार करने की पुष्टि अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नहीं की है।
अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव 2020 में पार्टी को अपेक्षित परिणाम दिलाने में असफल रहा जिसकी जिम्मेदारी लेते हुये मैं पार्टी जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप रहा हूँ, जिसे स्वीकार करने का कष्ट करें।मैं पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में आपके आदेशों एवं निर्देशों का पालन करता रहूँगा साथ ही जिले के निष्ठावान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए भी मैं संघर्ष में हमेशा आगे रहूँगा। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के इस्तीफे की पेशकश स्वीकार करने की पुष्टि अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नहीं की है।
0 Comments