Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगरीय निकाय त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु ईव्हीएम की एफएलसी हेतु की गई नियुक्तियां

 
 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु ईव्हीएम की एफएलसी हेतु कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग अनूपपुर एस.पी. पटेल को नोडल अधिकारी एवं सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग अनूपपुर अली असगर भरावाला को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त की है। आपने नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु नायब तहसीलदार, तहसील कार्यालय अनूपपुर नीलेष सिंह धुर्वे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त की है।
ईव्हीएम की एफएलसी 17 
को राजनीतिक दल आमंत्रित
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने बताया कि आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय

पंचायत आम निर्वाचन हेतु ईव्हीएम की एफएलसी तहसील कार्यालय अनूपपुर में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 17 नवम्बर 2020 को प्रातः 10.30 बजे से ईसीआईएल के इंजीनियरों द्वारा किया जाएगा। आपने राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों को उक्त तिथि व समय पर स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि को दो फोटो पासपोर्ट साईज एवं वोटर आईडी कार्ड के साथ उपस्थित होने को कहा है।आपने बताया कि एफएलसी हॉल में मोबाइल, कैमरा या स्पाई कैमरा व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान लाना वर्जित है।
दिसंबर में बज सकता है 
फिर से चुनाव का बिगुल
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के बिगुल बजने की तैयारी लगभग अंतिम दौर में है।संभावना है कि दिसंबर माह में नगरीय निकाय एवं पंचायती चुनाव भी संपन्न हो जाएंगे।जिसकी प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई है।

Post a Comment

0 Comments