(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शुद्ध पेयजल के लिए पिछले पांच साल से तरस रहे नगरवासियों को फिल्टर प्लांट से जलापूर्ति के लिए अभी और इंतजार करना होगा।हाल के दिनों में फिल्टर प्लांट का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधिवत उद्घाटन किया था।उद्घाटन के समय जनरेटर लगाकर शुभारंभ कराया गया था और जल्द पानी की आपूर्ति के दिए आश्वासन के बाद भी नगरपालिका अनूपपुर में फिल्टर प्लांट योजना बिजली के अभाव में अटकी पड़ी है। उद्घाटन के दौरान ट्रांसफार्मर चार्ज के बाद नगर के वार्डों में बिछाए गए पाइपलाइन में पानी दौड़ाने की बात कही गई थी। लेकिन हालात यह है कि उद्घाटन को दो माह से अधिक का समय हो गया फिर भी शुभारम्भ नहीं हो सका है। इस फिल्टर प्लांट योजना से नगर के 15 वार्ड के लगभग 25 हजार से अधिक की आबादी लाभांवित होंगे।यूआईडीएसएसएमटी योजनांतर्गत 20.42 करोड़ की लागत से तैयार फिल्टर प्लांट अनूपपुर शहर में आगामी 30 वर्षों तक जल की आवश्यकता की पूर्ति करेगा। लेकिन योजना के 5 साल बीत जाने के बाद भी फिल्टर प्लांट का पानी पाइपों में नहीं दौड़ सका है।विदित हो कि अनूपपुर नगर के लिए फिल्टर प्लांट के प्रस्तावित कार्ययोजना में 60 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने के साथ-साथ घरों तक कनेक्शन देने और जलापूर्ति के लिए चार पानी टंकी का निर्माण कराया गया है।वहीं वार्ड क्रमांक एक में 7. 27 लाख रुपए को की लागत से ओवरहेड वॉटर टैंक निर्माण प्रस्तावित किए हैं। जिसके बाघ पांच पानी टैंकर के माध्यम से रोजाना 10 लाख लीटर से अधिक पानी की आपूर्ति किया जाएगा। नगरपालिका अनूपपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने बताया कि हमारा कार्य पूर्ण है विद्युत कनेक्शन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं शीघ्र ही चालू हो जाएगा।

0 Comments