(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) समाज सेवा के क्षेत्र में लायन्स क्लब महती भूमिका निभा रहा है।क्लब मानवीय सेवाओं के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण सुरक्षा व सद्भावना समर्पण भाव से काम करता रहा है।विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन है। दुनिया के लोगों के बीच समझ की
भावना पैदा करना और बढ़ावा देना, नैतिक कल्याण में सक्रिय रुचि लेना आदि इस क्लब का प्रमुख उद्देश्य रहा है।लायंस क्लब अनूपपुर सदा ही नेक कार्य करते आया है उसी कड़ी में लायंस क्लब के सदस्यों ने कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष दीपावली के शुभ अवसर पर कारोंना महामारी के कारण सबसे जरूरत मंद व्यक्ति के घर को रोशन करने के उद्देश्य से अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थित वार्ड क्रमांक 2 पटौरा टोला,मॉडल स्कूल,करहीबाह रोड पर स्थित ऐसी जरूरतमंद बस्तियों में जाकर लायंस क्लब की टीम ने ऐसे लोगों का चुनाव कर जिन्हें वास्तव में दीपावली की खुशियां मनाने की जरूरत का अनुभव किया गया उन जरूरतमंद लोगों को दीया, बाती,तेल,मिठाई, के पैकेट वितरित किये गए।लायंस क्लब की टीम जब उन घरों में पहुंची और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दीपावली मनाने के लिए सामग्री का वितरण किया तो उन परिवारों में उन परिवार के लोगों में उनके चेहरों में खुशियां छा गई।सामग्री वितरण में क्लब के सदस्यों ने अलग-अलग टीम बनाकर सामग्री का वितरण प्रत्येक घरों में किया एवं घरों में उपस्थित सभी बच्चो को टॉफी भी वितरित किये गए।बच्चे टॉफी पाकर बेहद खुश हुए।दीपावली के त्यौहार में रीजन चैयरमेन लायन अशोक शर्मा,लायंस क्लब अनूपपुर अध्यक्ष लायन श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा,सचिव लायन अमरदीप सिंह,लायन चन्द्रकान्त पटेल,लायन मुकेश ठाकुर,लायन दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया,लायन डॉ. असीम मुखर्जी, लायन दीपक सोनी एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।दीपावली के त्योहार में अपने घरों के कार्य से समय निकाल कर इस पुनीत कार्य मे जो सहयोग प्रदान किया इसके लिए डिस्ट्रिक गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल कोरबा ने इस कार्य की सराहना की एवं अनूपपुर लायंस क्लब को बधाई प्रेषित की।ज्ञातव्य हो कि लायंस क्लब जरूरतमंद की सेवा में अपनी अहम भूमिका सदा निभाता आया है।इनके द्वारा नेत्र शिविर, वृक्षारोपण ,ठंड में गर्म कपड़ों का वितरण, जरूरतमंद लोगों को अन्य सामग्रियों का वितरण समय-समय पर किया जाता है।जिसकी सर्वत्र सराहना की जाती है।
भावना पैदा करना और बढ़ावा देना, नैतिक कल्याण में सक्रिय रुचि लेना आदि इस क्लब का प्रमुख उद्देश्य रहा है।लायंस क्लब अनूपपुर सदा ही नेक कार्य करते आया है उसी कड़ी में लायंस क्लब के सदस्यों ने कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष दीपावली के शुभ अवसर पर कारोंना महामारी के कारण सबसे जरूरत मंद व्यक्ति के घर को रोशन करने के उद्देश्य से अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थित वार्ड क्रमांक 2 पटौरा टोला,मॉडल स्कूल,करहीबाह रोड पर स्थित ऐसी जरूरतमंद बस्तियों में जाकर लायंस क्लब की टीम ने ऐसे लोगों का चुनाव कर जिन्हें वास्तव में दीपावली की खुशियां मनाने की जरूरत का अनुभव किया गया उन जरूरतमंद लोगों को दीया, बाती,तेल,मिठाई, के पैकेट वितरित किये गए।लायंस क्लब की टीम जब उन घरों में पहुंची और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए दीपावली मनाने के लिए सामग्री का वितरण किया तो उन परिवारों में उन परिवार के लोगों में उनके चेहरों में खुशियां छा गई।सामग्री वितरण में क्लब के सदस्यों ने अलग-अलग टीम बनाकर सामग्री का वितरण प्रत्येक घरों में किया एवं घरों में उपस्थित सभी बच्चो को टॉफी भी वितरित किये गए।बच्चे टॉफी पाकर बेहद खुश हुए।दीपावली के त्यौहार में रीजन चैयरमेन लायन अशोक शर्मा,लायंस क्लब अनूपपुर अध्यक्ष लायन श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा,सचिव लायन अमरदीप सिंह,लायन चन्द्रकान्त पटेल,लायन मुकेश ठाकुर,लायन दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया,लायन डॉ. असीम मुखर्जी, लायन दीपक सोनी एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।दीपावली के त्योहार में अपने घरों के कार्य से समय निकाल कर इस पुनीत कार्य मे जो सहयोग प्रदान किया इसके लिए डिस्ट्रिक गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल कोरबा ने इस कार्य की सराहना की एवं अनूपपुर लायंस क्लब को बधाई प्रेषित की।ज्ञातव्य हो कि लायंस क्लब जरूरतमंद की सेवा में अपनी अहम भूमिका सदा निभाता आया है।इनके द्वारा नेत्र शिविर, वृक्षारोपण ,ठंड में गर्म कपड़ों का वितरण, जरूरतमंद लोगों को अन्य सामग्रियों का वितरण समय-समय पर किया जाता है।जिसकी सर्वत्र सराहना की जाती है।
0 Comments