Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे की बंद सुविधाएं अब जल्द होगी बहाल काफी कुछ बदला होगा नजारा नई समय सारणी 1 दिसंबर से संभावित

 


 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लगभग 8 माह से नियमित ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है।कुछ माह से रेलवे यात्रियों की परेशानी को देखते हुए कुछ चुनिंदा मार्गों पर स्पेशल ट्रेन बनाकर यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने का कार्य कर रहा था।करोना के भय से काफी यात्री ट्रेनें खाली भी चल रही थी जिससे रेलवे को निरस्त करने को मजबूर होना पड़ा क्योंकि घाटे में ट्रेन चल रही थी। छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्री जरूर ट्रेन सुविधा से वंचित रहे लेकिन धीरे-धीरे करोना में आ रही गिरावट एवं यात्रियों की समस्याओं से वाकिफ होते हुए रेलवे जल्द ही नियमित ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करने पर विचार कर रहा है।रेलवे सूत्रों ने बताया कि 8 माह का समय रेलवे को समीक्षा करने के लिए मिला जिसमें यह देखा गया कि किन ट्रेनों की आवश्यकता है किन ट्रेनों की नहीं और यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बना दिया गया।कुछ ट्रेनों का छोटे-छोटे स्टेशनों में स्टॉपेज समाप्त किया गया है वहीं यात्रियों की मांग के अनुरूप नए सिरे से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करने की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया।क्योंकि 8 माह के कार्यकाल में तमाम तरह की समीक्षा रेल जोन रेल मंडल से की गई।ज्ञातव्य हो कि लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों को सड़क मार्ग से प्राइवेट वाहन टैक्सी का उपयोग कर आना-जाना करना पड़ रहा था जिससे काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा था।लॉकडाउन के चलते व्यवसाय पूरी तरह से बंद पड़े हुए थे जिससे हर किसी के बस की बात नहीं थी कि वह कहीं आना-जाना कर सकें।मजबूरी में आदमी को आना जाना करना पड़ रहा था लेकिन धीरे-धीरे रेलवे ने जरूरतमंद मार्गो पर ट्रेनों का संचालन स्पेशल के रूप में करना पड़ा जिससे काफी यात्री लाभान्वित हुए।लेकिन छोटे-छोटे स्टेशनों में ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने से मध्यम वर्ग के लोग ट्रेन सुविधा का लाभ नहीं पा रहे थे एवं दुनिया भर के कोविड-19 के नियम कानून के तहत हर कोई स्पेशल ट्रेन में बिना आरक्षण के यात्रा नहीं कर पा रहा था जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।डेली अप डाउन करने वाले अधिकारी कर्मचारी छात्र-छात्राएं भी काफी परेशान थे।स्कूल कॉलेज कंप्यूटर क्लास सभी बंद पड़ी थी।लेकिन अब धीरे-धीरे सब धीरे-धीरे खुलना प्रारंभ हो रही है जिससे आने जाने के लिए ट्रेन सुविधा आवश्यक है और रेलवे ने अपनी समीक्षा में पाया कि अब ट्रेन का संचालन नियमित रूप से प्रारंभ करना आवश्यक हो गया है।सूत्रों ने बताया कि रेलवे की नई समय सारणी भी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है पहले नई समय सारणी एक जुलाई से लागू होती थी फिर 1 अक्टूबर से लेकिन इस बार 1 दिसंबर से नई समय सारणी लागू करने की योजना को मूर्त रूप दिया गया है।अब नई समय सारणी आने के बाद पता चलेगा कि रेलवे ने किस तरह का बदलाव ट्रेनों के संचालन में किया है कौन सी ट्रेन पैसेंजर से एक्सप्रेस का रूप ली है कौन सी ट्रेनों का संचालन बंद हुआ है और कौन सी नई ट्रेन सुविधा प्रारंभ हो रही है।यह सब नई समय सारणी आने के साथ ही स्पष्ट हो जाएगा।अब यात्रियों की डिमांड भी है कि जल्दी से जल्दी रेलवे नियमित ट्रेनों को प्रारंभ करें और पूर्व की तरह बिना किसी परेशानी के यात्री आ जा सके वह सुविधा भी प्रारंभ हो जाए जिससे लोगों की 8 माह से चली आ रही परेशानी समाप्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments