हिमांशु बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर के अभिनव प्रयोग से निश्चित ही अनूपपुर जिले के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि कलेक्टर अनूपपुर नित्य आए दिन अभिनव प्रयोग स्वयं उपस्थित होकर करते हैं जिससे अनूपपुर जिले के छात्र छात्राओं को अच्छा मार्गदर्शन बराबर मिल रहा है।कोचिंग संस्थान मै स्वयं उनके द्वारा उपस्थित होकर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करना अपने अधीनस्थ अधिकारियों से मार्गदर्शन कराना निश्चित ही शिक्षा के क्षेत्र में एक अभिनव प्रयोग है।इसके साथ ही जिले के विकास के लिए तकनीकी प्रस्ताव बनाकर कार्यवाही के लिए भेजना और जिले के विकास में अहम योगदान देना अनूपपुर जिले के उज्जवल भविष्य के लिए सार्थक प्रयास है।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहां की ज़िले के 31 युवा आर्मी भर्ती रैली चयन की अंतिम सूची में शामिल हुए हैं। ज़िले के लिए यह उपलब्धि गौरव की बात है। उल्लेखनीय है इससे पूर्व कभी भी इतनी बड़ी संख्या में ज़िले के युवाओं का सेना भर्ती में अंतिम चयन नही हुआ है। इस उपलब्धि का श्रेय जहाँ एक ओर युवाओं की मेहनत, लगन एवं सतत परिश्रम को जाता है, वहीं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को भी पूरा श्रेय जाता है जिनके मार्गदर्शन में यह चयन प्रक्रिया संपन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि फ़रवरी माह में अनूपपुर ज़िले के अमरकंटक में आयोजित रैली में अनूपपुर सहित 14 जिलों के युवाओं ने सहभागिता की। कलेक्टर श्री ठाकुर के प्रयासों से भर्ती रैली का आयोजन अनूपपुर ज़िले में हुआ। इस आयोजन से अनूपपुर ज़िले के युवा अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित हों, इस हेतु हायर सेकेंडरी एवं कॉलेज के युवाओं को चयन हेतु समस्त शैक्षणिक एवं शारीरिक अर्हताएँ, चयन परीक्षाओं (शारीरिक एवं बौद्धिक) के समस्त चरणो की विधिवत रूप से जानकारी प्रदान की गयी।इच्छुक युवाओं को शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण तथा बौद्धिक परीक्षाओं में विशेषकर गणित एवं अंग्रेज़ी का प्रशिक्षण तथा नियमित अभ्यास कराया गया।इसके साथ ही कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा स्वयं भी प्रशिक्षण के दौरान एवं भर्ती प्रक्रिया के दौरान स्वयं उपस्थित होकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया गया और नतीजे आज हमारे सामने हैं।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ज़िले के चयनित समस्त 31 युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं एवं आशा की है कि वे आगे भी ज़िले का नाम इसी तरह रोशन करते रहेंगे।आपने आशा की है कि उक्त युवाओं की सफलता अनूपपुर के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी एवं भविष्य में ज़िले के युवाओं की चयन संख्या में और भी वृद्धि होगी।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा अनूपपुर ज़िले के युवाओं की रोज़गार एवं राष्ट्र निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में उपस्थिति में वृद्धि हेतु सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में सुधार हेतु स्मार्ट क्लास,इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग,एमपीपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन सहित सतत रूप से ज़िले के युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। मंत्री बिसाहूलाल सिंह का कहना है कि सतत मेहनत एवं लगन से हर स्वप्न को साकार किया जा सकता है।
0 Comments