Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

करोना की रक्षा करना होगा स्वयं रेलवे बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में चलाएं तुरंत ट्रेन अन्यथा होगा वृहद आंदोलन

 

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) करोना महामारी को लेकर मार्च से ट्रेनें पूरी तरह से बंद पड़ी है।बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन आज तक इससे उभर नहीं पाया क्योंकि इस रूट पर रेलवे ने स्पेशल के नाम से भी कोई ट्रेन नहीं दी।जबकि पूरे भारत में अधिकांश रूटों पर ट्रेनों का आवागमन धीरे-धीरे प्रारंभ हो गया स्पेशल के नाम से ही सही लेकिन ट्रेनें चल पड़ी।आदिवासी गरीब पिछड़ा क्षेत्र पूरी तरह से ट्रेन के मामले में उपेक्षित है।किसी भी आम आदमी को ट्रेन पकड़ने के लिए बिलासपुर या कटनी सड़क मार्ग से जाना पड़ता है।हर आदमी इतना सक्षम नहीं है कि 5 से 10 हजार रुपए खर्च कर वह प्राइवेट टैक्सी के मार्फत कटनी या बिलासपुर पहुंचे।   सेठ ,महाजन, एसी में चलने वाले लोग, निर्वाचित जनप्रतिनिधि उनके पास रुपए पैसे की कोई कमी नहीं है वह अपनी टैक्सी प्राइवेट टैक्सी के मार्फत पूरे भारत का सफर करते रहते हैं लेकिन मध्यम वर्गीय एवं गरीब वर्ग पूरी तरह से परेशान हैं। इलाज के लिए भी बिलासपुर, नागपुर, जबलपुर के लिए प्राइवेट टैक्सी का सहारा लेना पड़ता है किसी तरह से जुगाड़ कर वाहन वाले को रास्ते का खर्चा देना पड़ता है फिर जाकर इलाज कराना पड़ता है जो हर आदमी के बस की बात नहीं है।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह केवल पत्र लिखने का काम और उसका प्रकाशन समाचार पत्रों में कराने का काम बस करती हैं उसके अलावा उनको कोई लेना-देना नहीं।जिसका परिणाम है कि बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार है। सांसद से निवेदन किया गया आग्रह किया गया कि आइए आप अनूपपुर जंक्शन पर एक दिन हम आप सब मिलकर रेलवे की गुड्स ट्रेन को रोक देते हैं 1 दिन में दिल्ली से लेकर बिलासपुर जोनल कार्यालय हिल जाएगा और ट्रेनें चल पड़ेगी। लेकिन सांसद में हिम्मत नहीं की जनता की सुविधा के लिए वह अपनी सरकार के खिलाफ रेल पटरी पर उतरे।सरकार की इतनी हिमायती हैं सांसद तो फिर ट्रेन क्यों नहीं चलवा पा रही।आज हर रूट पर ट्रेनें चलने लगी क्या बिलासपुर कटनी रूट पर ही करोना यात्रियों को खा रहा है।पूरा भारत क्या इससे मुक्त हो चुका है सांसद  विचार करें । सांसद को शहडोल संसदीय क्षेत्र की जनता ने सर्वाधिक मतों से विजय श्री का खिताब दिलाया था वह इसलिए नहीं कि घर में बैठकर आराम करें आज जनता परेशान है उनकी क्या हालात है इसको सांसद घर से बाहर निकल कर देखें तो जनता का दुख दर्द समझ में आएगा।ज्यादा बड़ी बात नहीं है सांसद केवल बिलासपुर जोनल कार्यालय में अपना अल्टीमेटम भेज दे और 1 सप्ताह का समय उन्हें दे दें की ट्रेनें नहीं चली तो हम पटरी पर पूरी जनता के साथ बैठने को मजबूर हो जाएंगे।निश्चित ही यह अल्टीमेटम रेलवे को दिल्ली से लेकर बिलासपुर  जोनल तक मजबूर कर देगा और यात्री ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेंगी।करोना का इंतजार करना अब जरूरी नहीं है यह महामारी स्वयं के बचाव से ही दूर होगी। रेलवे को इसके लिए बनाए गए नियम कानून को किनारे कर पूर्व की तरह ट्रेन चला देनी चाहिए यात्री को स्वयं अपनी रक्षा करने के निर्देश दे देने चाहिए जिससे बेवजह परेशान हो रहे यात्री सुविधा का लाभ उठा सकें।जो यात्री गलती करेगा वह परिणाम भी खुद भुगत लेगा।देखना है शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद जनता के हित के लिए कब रेल पटरी पर आती हैं या रेलवे को अल्टीमेटम देती है या फिर रेल प्रशासन आम जनता की परेशानी को देखते हुए सप्ताह भर के अंदर बिलासपुर कटनी रूट में ट्रेन प्रारंभ करता है। 

Post a Comment

0 Comments