(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद के सदस्य कॉमरेड विजेन्द्र सोनी एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और चुनाव जीतने की हवस में करोना प्रोटोकॉल का राजनीतिक दल सरासर उल्लंघन कर रही है, और प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है।पिछले दिनों हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन ना करने भावना रैली मे दिखी, उस अवसर पर प्रशासन मूकदर्शक बना रहा कुछ न्यूज़ रिपोर्टर और समाचार पत्रों के अनुसार ड्यूटी में तैनात कुछ पुलिसकर्मी भी करोना संक्रमित पाए गए ,उसके बाद राजनीतिक दमखम दिखाने के लिए जिला कांग्रेस पार्टी ने दिनांक 10 सितंबर को जो धरना प्रदर्शन अनूपपुर जिला मुख्यालय मे आयोजित किया उसमें भी कोरोना प्रोटोकॉल का सरासर उल्लंघन किया गया।
यह चुनाव जीतने की होड़ कहीं अनूपपुर जिले को भयावह महामारी के प्रकोप मे न बदल दे।जब प्रशासन और जनता को करोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर समाजिक दूरी बना करके रखना चाहिए यैसे नाजुक वक्त मे राजनीतिक दल चुनाव जीतने की होड़ में सारे करोना प्रोटोकॉल व सरकारी दिशा निर्देश का उल्लंघन करते नजर आ रहे है। जो निश्चित रूप से अनूपपुर के नागरिकों के लिए एक चिन्तनीय विषय है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस तरह के हर कार्यक्रम मे इकट्ठे हो रहे भीड़ रोके जाने के लिए प्रशासन से अनुरोध करती है। तथा अपील करती है कि मानवीय समाज के जीवन को बचाए रखने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के दिशानिर्देश का शक्ति से लागू करे। अभी विधानसभा के उप चुनाव होने है,और इस बीच अगर इसी तरीके की प्रशासनिक हीला हवाली जारी रही तो निश्चित रूप से अनूपपुर जिले को एक भयंकर परिणाम भुगतना पड़ेगा।

0 Comments