(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस से टिकट के दावेदार एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय कमलनाथ से मिले पुनर्विचार के आश्वासन के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा जैसे महत्वपूर्ण संस्थान को हमेशा हमेशा के लिए छोड़कर रमेश कुमार सिंह का भोपाल से अनूपपुर वापसी में चंदिया से लेकर अनूपपुर तक उनका भव्य स्वागत किया गया। 3 वर्षों से चर्चा में रहे रमेश कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए सांसद पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से कोशिश किए थे लेकिन वहां कामयाबी नहीं मिलने पर वह शांति के साथ अपने प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन कर रहे थे।लेकिन अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता बिसाहूलाल सिंह के भारतीय जनता पार्टी में चले जाने से विधानसभा सीट पर उप चुनाव की नौबत आ गई जिसके परिणाम स्वरूप रमेश कुमार सिंह ने कांग्रेस पार्टी से अपनी उम्मीदवारी के लिए प्रयास करने तेज कर दिए।लेकिन प्रशासनिक सेवा में रहते हुए उनके टिकट में तमाम तरह की बाधाएं आ रही थी एवं कांग्रेस ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से डमी उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह को टिकट दे दी। जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेश के तमाम दावेदार ने माननीय कमलनाथ को मजबूर किया कि हम सब रमेश कुमार सिंह के समर्थन में अपना पूरा समर्थन देते हैं इनको टिकट प्रदाय किया जाए।जिसमें उनको माननीय कमलनाथ से पुनर्विचार का आश्वासन मिला जिसके बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने का कार्य किया और कल भोपाल में इस्तीफा देने के बाद आज अपने गृह नगर ग्राम खाड़ा के लिए भोपाल से निकल पड़े। जिनका चंदिया से लेकर अनूपपुर तक काफी लंबे जन सैलाब के साथ भव्य स्वागत किया गया।अब देखना है कि कांग्रेस पार्टी टिकट पर पुनर्विचार करती है या फिर रमेश कुमार सिंह निर्दलीय रूप से जनसेवा को लेकर अनूपपुर विधानसभा के उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरते हैं।रमेश कुमार सिंह के साथ कांग्रेस के अन्य दावेदार उमाकांत उइके, बिसाहूलाल कुल्हाड़ा ,ममता सिंह भी साथ साथ थे।
0 Comments