(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर ग्राम पसला में पसला निवासी कमला प्रसाद राठौर पिता कल्लू राठौर की डेढ़ वर्षीय पुत्री कुमारी वैष्णवी राठौर खेत में स्थित घर मैं अपनी मां श्रीमती गीता बाई राठौर के साथ दोपहर में खाना खाने के बाद सो रही थी तभी अचानक बच्ची उठकर खेत मैं खेलते खेलते 25 मीटर दूर बरधार स्टॉप डेम की मेड में चढ़ गई।मां के उठते ही आवाज देते ही वह पानी भरे स्टाफ डेम में फिसल कर गिर गई जिससे पानी में डूब गई।जिसे मां ने तत्काल निकालकर खेत में काम कर रहे पति कमला प्रसाद राठौर को बताने पर और भी लोग पहुंच गए। बच्ची के बेहोश होने पर मोटर साइकिल से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर डॉ. एस. आर. परस्ते को दिखाया गया।परीक्षण पर डॉक्टर ने बताया कि पूर्व में ही इसकी मृत्यु हो चुकी है।जिला चिकित्सालय अस्पताल चौकी में सूचना पर पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा कराकर पीएम किया एवं परिजनों के कथन लेकर जांच प्रारंभ की।

 
0 Comments