Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

युवा मोर्चा स्वाभिमान के लिए उतरेगी मैदान में-सुनील गौतम

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
 अनूपपुर। (अंचलधारा) पिछली सरकार क्रियाकलापों के कारण पूरे मध्यप्रदेश का युवा जिस तरह से ठगा गया है वह समय आ गया है कि जब चुनाव के माध्यम से फिर से ऐसी कोई सरकार सत्ता में काबिज ना हो जाए जिसके कारण से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाए  इस बात को  हर युवा को आज सोचने की जरूरत है। पिछली कमलनाथ की सरकार ने युवाओं को  4000 देने का वादा करके सत्ता में आई थी। लेकिन सभी को मालूम है  कि किस तरह से युवाओं को ठगा गया। हर क्षेत्र में युवाओं का जो शोषण किया गया  उसका मूल्यांकन करने का समय आ गया है आज युवाओं को अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए जन जागरण अभियान के तहत मैदान में उतरने की आवश्यकता है उक्त बातें  भारतीय जनता युवा मोर्चा के  जिला अध्यक्ष सुनील गौतम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि आगामी उपचुनाव की दृष्टि से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष भगत की प्रेरणा से एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अभिलाष पांडे के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के मिशन/27 को बल प्रदान करने हेतु अनूपपुर विधानसभा में युवा मोर्चा द्वारा स्वाभिमान यात्रा निकाला जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य हर ग्राम नगर केंद्र पर घर-घर जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे हैं उत्कृष्ट कार्यों का प्रचार प्रसार करना विधानसभा में सबसे छोटे केंद्रों से पार्टी के पक्ष में नव ऊर्जा का संचार करना ग्राम नगर में गठित स्पेशल 11 पंचायत टीम की व्यवस्थित बैठक लेना नवयुवकों को पार्टी की नविचारधारा से जोड़ना यात्रा युवा मोर्चा के नेतृत्व में 5 मोटर साइकिल वह 10 लोगों की टोली के साथ प्रारंभ होगी यात्रा के दौरान पत्रक वितरण ग्राम बैठके नुक्कड़ सभाएं के साथ ही युवाओं से फीडबैक फार्म भरवाना है ग्राम नगर के युवाओं को  तिलक लगाकर उनका अभिनंदन करें जिससे उसमें यह संदेश जाए कि उनके स्वाभिमान की रक्षा हेतु युवा मोर्चा सदैव तात्पर्य है यात्रा की अवधि 15 दिवस की होगी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील गौतम ने यह भी कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी मास्क लगाएं वह सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दें बाइक पर हेलमेट का उपयोग करें।

Post a Comment

0 Comments