(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन, बिलासपुर रेल मंडल द्वारा अनूपपुर भोपाल अनूपपुर के मध्य 1 फेरे के लिए नीट (मेडिकल) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा अनूपपुर -भोपाल-अनूपपुर के मध्य स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया गया। ट्रेन नंबर 08293/08294 से इसकी पहचान दी गई। लेकिन इसके लिए सोच समझकर रेलवे प्रशासन ने जाने आने की समय सारणी भी तैयार की जिसका आम जनता ने स्वागत किया। लोगों ने कहा कि अगर यह ट्रेन नियमित चल जाए और इसी समय पर चले एवं इसी समय पर लौटे तो प्रदेशवासियों को राजधानी भोपाल आने जाने के लिए एक अच्छी सुविधा मिल जाएगी।इस ट्रेन के चलने से रेलवे को अच्छा राजस्व भी प्राप्त होगा क्योंकि उचित समय पर उचित सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी और सभी इस ट्रेन से भोपाल आना जाना करेंगे।इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के साथ एसी एवं एसी चेयर कार की सुविधा भी यात्रियों के लिए आवश्यक है।जिले की सांसद एवं रेल मंडल एवं जोनल मंडल के नामांकित सदस्यों से भी अपेक्षा है कि उचित फोरम में इस ट्रेन को नियमित किए जाने की वकालत तो करे ही साथ ही रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड तक इस ट्रेन की समय सारणी पहुंचा कर इस ट्रेन को नियमित चलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।निश्चित ही राजधानी के लिए यह ट्रेन एक सौगात होगी। इस ट्रेन को अनूपपुर की जगह चिरमिरी से भी चलाया जा सकता है जिससे प्रदेश के बिजुरी ,कोतमा वासी भी ट्रेन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 08293 अनूपपुर-भोपाल स्पेशल की समय सारणी इस प्रकार है- अनूपपुर से शाम 19.30 बजे रवाना होगी तथा शहडोल आगमन 20.10 बजे, प्रस्थान 20.12 बजे, उमरिया आगमन 21.15 बजे, प्रस्थान 21.17 बजे, कटनी साऊथ आगमन 22.25 बजे, प्रस्थान 22.30 बजे, जबलपुर आगमन 00.05 बजे, प्रस्थान 00.10 बजे, नरसिंगपुर आगमन 01.10 बजे, प्रस्थान 01.12 बजे, पिपरिया आगमन 02.15 बजे, प्रस्थान 02.17 बजे, इटारसी आगमन 03.45 बजे, प्रस्थान 03.55 बजे, होशंगाबाद आगमन 04.25 बजे, प्रस्थान 04.27 बजे, हबीबगंज आगमन 05.30 बजे, प्रस्थान 05.32 बजे, होते हुये दिनांक 13 सितंबर 2020 को 05.50 बजे भोपाल पहुंचेगी इसीप्रकार वापसी में यह गाड़ी संख्या 08294 भोपाल-अनूपपुर स्पेशल गाड़ी, भोपाल से दिनांक 13 सितंबर 2020 को रात 21.00 बजे रवाना होगी तथा हबीबगंज आगमन 21.20 बजे, प्रस्थान 21.22 बजे, होशंगाबाद आगमन 22.20 बजे, प्रस्थान 22.22 बजे, इटारसी आगमन 23.00 बजे, प्रस्थान 23.10 बजे, पिपरिया आगमन 01.40 बजे, प्रस्थान 01.42 बजे, नरसिंगपुर आगमन 02.55 बजे, प्रस्थान 02.57 बजे, जबलपुर आगमन 04.00 बजे, प्रस्थान 04.05 बजे, कटनी साऊथ आगमन 05.30 बजे, प्रस्थान 05.35 बजे, उमरिया आगमन 06.45 बजे, प्रस्थान 06.47 बजे, शहडोल आगमन 07.50 बजे, प्रस्थान 07.52 बजे, होते हुये दिनांक 14 सितंबर 2020 को 09.00 बजे अनूपपुर पहुंचेगी। लोगों ने मांग की है इसी अप डाउन समय सारणी में और इन्हीं स्टॉपेज को लेकर राजधानी के लिए सुपर फास्ट ट्रेन शीघ्र प्रारंभ कर दी जाए तो इससे रेलवे को भरपूर आए मिलेगी और यात्रियों को भरपूर फायदा मिलेगा।

0 Comments