(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नीट (मेडिकल) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के मध्य स्पेशल गाड़ी का परिचालन एक फेरे के लिए किया जा रहा है।यह गाड़ी 08293/08294 नंबर के साथ अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के मध्य चलेगी।गाड़ी संख्या 08293 अनूपपुर-भोपाल स्पेशल गाड़ी, अनूपपुर से दिनांक 12 सितंबर 2020 को शाम 19.30 बजे रवाना होगी तथा शहडोल आगमन 20.10 बजे, प्रस्थान 20.12 बजे, उमरिया आगमन 21.15 बजे, प्रस्थान 21.17 बजे, कटनी साऊथ आगमन 22.25 बजे, प्रस्थान 22.30 बजे, जबलपुर आगमन 00.05 बजे, प्रस्थान 00.10 बजे, नरसिंगपुर आगमन 01.10 बजे, प्रस्थान 01.12 बजे, पिपरिया आगमन 02.15 बजे, प्रस्थान 02.17 बजे, इटारसी आगमन 03.45 बजे, प्रस्थान 03.55 बजे, होशंगाबाद आगमन 04.25 बजे, प्रस्थान 04.27 बजे, हबीबगंज आगमन 05.30 बजे, प्रस्थान 05.32 बजे, होते हुये दिनांक 13 सितंबर 2020 को 05.50 बजे भोपाल पहुंचेगी इसीप्रकार वापसी में यह गाड़ी संख्या 08294 भोपाल-अनूपपुर स्पेशल गाड़ी, भोपाल से दिनांक 13 सितंबर 2020 को रात 21.00 बजे रवाना होगी तथा हबीबगंज आगमन 21.20 बजे, प्रस्थान 21.22 बजे, होशंगाबाद आगमन 22.20 बजे, प्रस्थान 22.22 बजे, इटारसी आगमन 23.00 बजे, प्रस्थान 23.10 बजे, पिपरिया आगमन 01.40 बजे, प्रस्थान 01.42 बजे, नरसिंगपुर आगमन 02.55 बजे, प्रस्थान 02.57 बजे, जबलपुर आगमन 04.00 बजे, प्रस्थान 04.05 बजे, कटनी साऊथ आगमन 05.30 बजे, प्रस्थान 05.35 बजे, उमरिया आगमन 06.45 बजे, प्रस्थान 06.47 बजे, शहडोल आगमन 07.50 बजे, प्रस्थान 07.52 बजे, होते हुये दिनांक 14 सितंबर 2020 को 09.00 बजे अनूपपुर पहुंचेगी।
यह गाड़ी नीट (मेडिकल) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के हित में विशेष रूप से चलाई जा रही है।तथा पूर्णतया आरक्षित है । जनरल कोच के लिए भी सेकंड सिटिंग का आरक्षण किया जा रहा है। इस गाड़ी में कुल 18 कोच उपलब्ध है तथा आरक्षित टिकट से ही यात्रा की जा सकती है।
यात्रियों को सुरक्षित यात्रा हेतु निम्न निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा - यात्रियों को गाडियो के निर्धारित समय से डेढ घण्टे (90 मिनिट) पहले स्टेशन आना आवश्यक होगा। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। सभी यात्रियों को प्रवेश करते समय और यात्रा के दौरान फेस कवर मास्क पहनने होंगे।स्टेशन और ट्रेनों में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराना होगा। ट्रेन के भीतर किसी तरह की चादर, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड और इस्तेमाल करना आवश्यक होगा।

0 Comments