Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर की दिशा एवं दशा बदलने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का करेंगे आज शुभारंभ 302.17करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग का संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि जन जन के नेता मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज मां नर्मदा के आंचल में आगमन हो रहा है।इनका यह आगमन अनूपपुर की दिशा एवं दशा बदलने की दिशा में एक निर्णायक कदम होगा।आज सोमवार 7 सितम्बर को अनूपपुर के अल्पप्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 302.17 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि अनूपपुर शहर में रेलवे फाटक सदा ही समस्या बना रहा।लेकिन माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बदौलत पूर्व में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का भूमि पूजन किया जा चुका है।लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से कार्य प्रारंभ नहीं हो सका।लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैसे ही मध्यप्रदेश की सत्ता संभाली उन्होंने सबसे पहले अनूपपुर शहर के फ्लाईओवर के बारे में जानकारी ली और उसके कार्य को अंजाम देने के लिए सभी समस्याओं का निदान करते हुए उसके निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं आज अनूपपुर की धरती में उनका आगमन हुआ है और आज से उस आधे अधूरे फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का पूरी तीव्र गति से उनके हाथों शुभारंभ हो जाएगा।उन्होंने बताया कि 12.01 करोड़ की लागत से रेल्वे ओवर ब्रिज कार्य का शुभारम्भ होगा।श्री चौहान ज़िले की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सशक्त करने हेतु ज़िला चिकित्सालय भवन में 17.29 करोड़ लागत से 200 बेड क्षमता के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।एवं 1.09 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय में आधुनिक सुविधायुक्त ऑडिटोरीयम निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही आपके द्वारा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की 15 ग्रामों में 16.79 करोड़ की लागत से बनने वाली आवर्धन नल जल योजना की सौग़ात दी जाएगी। उक्त नल जल योजना से बीड़, बकही, धिरौल, चोलना, पड़रिया, फ़ुनगा, पटनाकला, दैखल, कुशियरा, कदमटोला, छिल्पा, बेंदी, पसला, बदरा, पडौर के ग्रामीण जनो को घरों में नल सुविधा के माध्यम से शुद्ध जल की प्राप्ति होगी। सिंचाई सुविधा में विस्तार हेतु धनपुरी एवं चोलना में 20 करोड़ 59 लाख लागत की सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्राम कुकरगोड़ा एवं हर्री में ग़ौशाला भवन, सोनमौहरी में नर्सरी निर्माण के कार्यों के साथ-साथ 48 करोड़ 39 लाख लागत से एमआरएल 05-एनएच 43 से बम्हनी तथा जैतहरी-महुदा-परासी-जमुना सड़क निर्माण कार्य की सौग़ात अनूपपुर को प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर लम्बाई 40.60 किमी लागत 68.04 करोड़, कोतमा जैतहरी राजेंद्रग्राम मार्ग लम्बाई 52.20 किमी लागत 115.25 करोड़, बाल सम्प्रेषण गृह अनूपपुर लागत 0.91 करोड़ तथा 54 लाख लागत से ग्राम कोलमी एवं बकेली में निर्मित गौशालाओं कुल 184.74 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का
दौरा कार्यक्रम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का अनूपपुर दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार 07 सितम्बर को दोपहर 03.15 बजे हेलीपैड अनूपपुर आएँगे जहां से सड़क मार्ग द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आपके मुख्य आतिथ्य में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर प्रांगण में उक्त 302.17 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा एवं अनूपपुर के बहुप्रतीक्षित फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, म.प्र. शासन बिसाहूलाल सिंह द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री आदिम जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य विभाग कुमारी मीना सिंह, सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्रि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
खाद्यान पात्रता पर्ची का
शुभारंभ मुख्यमंत्री के हाथों
मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में खाद्यान्न पात्रता पर्ची का वितरण 16 सितंबर से होगा। लेकिन जिला मुख्यालय अनूपपुर में सबसे पहले आज तीन लोगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों खाद्यान पात्रता पर्ची प्रदत्त की जाएगी।
मुख्यमंत्री के हाथों
होंगे यह लाभान्वित
लाडली लक्ष्मी योजना स्वीकृति पत्रक-1 हितग्राही,मेधावी छात्र सम्मान - 02 छात्राएं, खाद्यान्न पात्रता पर्ची -3 हितग्राही, वनाधिकार पत्र का वितरण-3 हितग्राही, बैगा महिला मुखिया को आहार अनुदान- 2 हितग्राही, म.प्र. शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना-2 हितग्राही ऋण वितरण, म.प्र. ग्रामीण पथ व्यवसायी उत्थान योजना-2 हितग्राही ऋण वितरण, आजीविका परियोजना के स्व सहायता समूहों को - 2 हितग्राही सीसीएल बैंक लिंकेज ऋण, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2 हितग्राही अनुग्रह राशि स्वीकृति आदेश, कृषि विभाग की कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत कृषि यंत्र अनुदान-01 हितग्राही, पशुपालन विभाग- 01 हितग्राही मत्स्य पालन विभाग- 01 हितग्राही।
मुख्यमंत्री से मंत्री बिसाहूलाल
सिंह को है काफी अपेक्षाएं
मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के सर्वांगीण विकास के लिए कुछ अपेक्षाएं की हैं जिसमें प्रमुख है-अमरकंटक धर्मल पावर चचाई में 660 मेगावाट क्षमता के नवीन पावर प्लांट स्थापना की स्वीकृति। अनूपपुर विधानसभा के ग्राम चोलना एवं पडोर के बीच सोन नदी पर एक पुल निर्माण की स्वीकृति, (लागत- 14 करोड 96 लाख), विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कन्या महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की स्वीकृति, अनूपपुर शहर के लिये बाईपास निर्माण तथा अनूपपुर बिलासपुर रेलवे लाइन में बर्री में रेल ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण की स्वीकृति (लागत- 81.01 करोड़ रुपए), विकासखंड जैतहरी क्षेत्र में आवासीय कन्या शिक्षा परिसर निर्माण की स्वीकृति (लागत-28 करोड़ रुपए) तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गणित एवं विज्ञान संकाय संचालित किए जाने की स्वीकृति, अनूपपुर-सामतपुर-हर्री मार्ग तिपान नदी पर पुल एवं रोड का निर्माण कराये जाने की स्वीकृति। (लागत-6 करोड़ 80 लाख), अनूपपुर पॉलिटेक्रिक कॉलेज में मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल सहित अन्य संख्या का संचालन कराये जाने की सीकृति, ग्राम पंचायत देवहरा एवं बरगवां को सम्मिलित किया जाकर अमलाई नगर पंचायत बनाए जाने की स्वीकृति प्रमुख हैं।

Post a Comment

0 Comments