(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य
नगरपालिका अधिकारी पवन साहू ने अपने निकाय के समस्त कर्मचारी एवं पार्षदों का कोरोना वायरस की जांच कराई। ज्ञातव्य हो कि जिला अनूपपुर कलेक्ट्रैट कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर से जिले भर के कार्यालय एवं समस्त विभाग के कार्यालय का करोना टेस्ट आवश्यक हो गया था। उसी तारतम्य नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन साहू ने अपने कार्यालय के स्वयं एवं समस्त स्टाफ एवं पार्षदों का कोरोना वायरस का टेस्ट कराया। जिसके सैम्पल जाँच हेतु भेजे गए। इसके पश्चात एहतियात के तौर पर पूरे नगर परिषद कार्यालय अमरकंटक का सैनिटाईज़ कराया गया।
0 Comments