Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगर परिषद अमरकंटक द्वारा गंदगी भारत छोड़ो अभियान का किया गया भव्य शुभारंभ

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शहरों को गंदगी मुक्त करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर माननीय भूपेंद्र सिंह नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन साहू के दिशा
निर्देशन में गंदगी भारत छोड़ो अभियान को सफल बनाने के लिए 16 अगस्त 2020 को नगर परिषद कार्यालय अमरकंटक के पास बस्ती में सड़कों नालियों की साफ सफाई एवं वहां के लोगों को गंदगी नहीं फैलाने की शपथ दिलाई गई। अभियान के अंतर्गत नगर पालिका के कर्मचारियों एवं यहां उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई।इसके साथ साथ सड़कों, नालियों की साफ सफाई, एवं जीवीपी प्वाइंट चिन्हांकित किए गए। बताया गया कि नगर परिषद अमरकंटक द्वारा यह कार्यक्रम 16 से 30 अगस्त तक चलने वाले अभियान में प्रत्येक दिन अलग-अलग वार्ड में स्वच्छता से जुड़ा कार्यक्रम रखा जावेगा। गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश अभियान में शहरों में व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन पर नागरिकों को संवेदित और जागरूक किया जायेगा। अभियान में स्वच्छता शपथ एवं व्यक्तिगत शौचालयों का रखरखाव और झुग्गीबस्तियों एवं अन्य मुहल्लों में नागरिकों से चर्चा की जायेगी। गंदगी भारत छोड़ो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत साफ सफाई का विशेष अभियान शासन के निर्देशानुसार बड़े जोर शोर से चलाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments