Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अंततः कमलनाथ ने सर्वे के आधार पर लगाया कांग्रेस प्रत्याशियों पर मोहर रमेश कुमार सिंह होंगे कांग्रेस प्रत्याशी..?

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा उपचुनाव को लेकर तमाम कशमकश माहौल में कांग्रेस ने अंततः सर्वे के आधार पर पहुंची रिपोर्ट को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश के सभी उपचुनाव के सिंगल सिंगल प्रत्याशियों पर मोहर लगा ही दी। मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर विधानसभा के उपचुनाव में तमाम कांग्रेसी प्रत्याशियों मैं रमेश कुमार सिंह ने सब प्रत्याशियों को किनारे करते हुए अपनी टिकट फाइनल करा ही ली ...? यह जरूर है कि वह अभी शासकीय सेवा में सेवारत हैं लेकिन आने वाले समय में जैसे ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ओके रिपोर्ट दे दी जाएगी उसी दिन वे जनता के लिए जनता की सेवा में अपना सब कुछ समर्पण कर देंगे। उनकी काफी इच्छा जनता के बीच रहकर जनता के लिए काम करने की है। शासकीय सेवा में रहते हुए तमाम अनुभवों को उन्होंने समेटा है और निश्चित ही आने वाले विधानसभा चुनाव में एक योग्य प्रत्याशी के रूप में चुनाव में कड़ा मुकाबला देंगे। ज्ञातव्य हो कि 40 वर्षों से अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेश के एकमात्र नेता के रूप में लोग बिसाहूलाल सिंह को ही जानते थे। जिनके चलते कांग्रेस में कोई योग्य प्रत्याशी सामने नहीं आया । लेकिन बिसाहूलाल सिंह के भारतीय जनता पार्टी में चले जाने से कांग्रेस में नेता की रिक्तता आ गई। जिसके लिए तमाम नेता विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी-अपनी दावेदारी अपने-अपने आकाओं के माध्यम से प्रस्तुत करने लगे। यहां तक कि विधानसभा क्षेत्र में घूम घूम कर अपना प्रचार प्रसार भी तेजी से करने लगे। उसी कड़ी में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रमेश कुमार सिंह का नाम भी तेजी से उभर कर सामने आया और यह नाम सामने ही नहीं आया बल्कि तमाम प्रत्याशियों को दरकिनार करते हुए सबसे ऊंचे पायदान में पहुंच गया। कांग्रेश के पर्यवेक्षक के रुप में जब पूर्व मंत्री एन.पी. प्रजापति अपने तीन दिवसीय दौरे में अनूपपुर आए थे तो उन्होंने रमेश कुमार सिंह की ताकत को अपनी आंखों से देखा और तमाम लोगों से मुलाकात जब एन. पी.प्रजापति ने की तो लोगों ने एक मतैन राय मैं रमेश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाने की मांग की और तमाम सर्वे रिपोर्ट भी रमेश कुमार सिंह के नाम पर अपनी मोहर लगाएं। पता चला है कि अभी हाल ही में भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में अनूपपुर जिले की एक अहम बैठक संपन्न हुई जिसमें तमाम सर्वे रिपोर्ट को रखा गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस पर्यवेक्षक एन.पी. प्रजापति , पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ,पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को,कोतमा विधायक सुनील सराफ प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जिसमें गंभीरता से सभी प्रत्याशियों के बारे में चर्चा की गई और तमाम सर्वे रिपोर्ट को भी एक-एक करके देखा गया जिसमें सर्वसम्मति से रमेश कुमार सिंह ही एक ऐसा नाम मिला जिस पर मतदाताओं की मोहर लगी हुई दिखी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी ने साफ शब्दों में कहा कि कमजोर प्रत्याशी किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। जनता का सर्वे प्रत्याशी चयन का आधार होगा। जिसका सभी ने समर्थन किया और सूत्रों ने जानकारी दी की अनूपपुर विधानसभा के लिए एक मान्य प्रत्याशी के रूप में रमेश कुमार सिंह का नाम लगभग फाइनल कर लिया गया। केवल अधिकृत घोषणा होना बाकी है।  पता चला है कि कांग्रेस कमेटी अब चुनाव का इंतजार नहीं करेगी और अपने सभी प्रत्याशियों को जनता के पटल पर शीघ्र रख देगी। जिससे प्रत्याशी हर पोलिंग बूथ तक पहुंचकर अपना प्रचार प्रसार अच्छी तरह से कर सके। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर रमेश कुमार सिंह के नाम की चर्चा की खबर से कई जगह पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई गई एवं मिठाई भी वितरित की गई। अब देखना है कि कांग्रेस के अन्य प्रत्याशी अपना अगला कदम क्या उठाते हैं । इस संबंध में जब जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायकों से संज्ञान लिया गया तो उन्होंने कहा की इंतजार कीजिए।

Post a Comment

0 Comments