(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शहरों को गंदगी मुक्त करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवाहन पर माननीय भूपेंद्र सिंह नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री एवं मुख्य नगरपालिका
अधिकारी हरिओम वर्मा के निर्देशन में गंदगी भारत छोड़ो अभियान को सफल बनाने के लिए दूसरे चरण का अभियान चालू हो गया। गंदगी भारत छोड़ो अभियान मध्यप्रदेश के अंतर्गत 19 से 21 अगस्त 2020 तक प्रदेश में 4 आर अर्थात रिसायकल, रिड्यूस , रियूज और रिफ्यूज की गतिविधियां आज से वार्ड नं 07 बस स्टैंड परिसर से प्रारम्भ हो गई हैं। इसका शाब्दिक अर्थ शहरों में उत्सर्जित होने वाले कचरे को यथा संभव रिसाइकिल करना,अपने व्यवहार में ऐसा परिवर्तन लाना कि हम कचरा कम से उत्सर्जित करें,जो अनुपयोगी वस्तु हल्के परिवर्तन से पुनः प्रयोग में लाई जा सकती हो। ऐसे प्रयास किया जा रहा है और प्लास्टिक या पॉलीथिन के बारे में सभी व्यापारी बंधुओ एवं हाथ ठेला वालो को उपयोग नही करने की समझाइश दी जा रही है। कबाड़ से जुगाड़ गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और ऐसे स्थानों पर भ्रमण कर प्रेरित किया जा रहा है ।होम कम्पोस्ट के लिए सभी आवासीय क्षेत्रों में गृह भेंट अभियान संचालित किया जा रहा है और लोगो को गीले कचरे से खाद बनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।पॉलीथिन के बजाय पुराने कपड़ो से बने थैलो को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मार्केट एरिया में पॉलीथिन ड्राइव करना ,चालानी कार्यवाही, जब्ती अभियान।नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक अनोपचारिक सूखा कचरा संग्रह करने वालो ,कबाड़ी वालो को चिन्हित किया जा रहा है, सूची बनाई जा रही है।आसपास के रहवासियों को शामिल करते हुए जी. भी. पी. कूड़ा पड़ाव स्थलों को कबाड़ से जुगाड़, पुराने टॉयर इत्यादि से सौंदर्यीकरण किया जवैगा। समस्त गतिविधियों का सोशल मीडिया और उपलब्ध माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।साथ ही स्वच्छता निरीक्षक डी. एन. मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित,रामकृपाल, माया मिश्रा,रानी सिंह, विकास पांडेय, हेमंत गौतम उपस्थित रहे है।
0 Comments