(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
स्वतंत्रता दिवस पर
माननीय कुलपति ने किया ध्वजारोहण
अनूपपुर (अंचलधारा) इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में 74 वॉ स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन पूर्णतः गरिमापूर्ण तरीके से एवं कोविड-19 महामारी के लिए जारी सुरक्षा निर्देशों के अनुरूप किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने कहा कि आज के दिन हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करें जिन्होने स्वतंत्रता के यज्ञ में अपने प्राणों की आहुति दी। इस स्वतंत्रता दिवस का ध्येय वाक्य है 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' । हम इस ध्येय को पूर्ण करने का संकल्प ले।हम अपने राष्ट्र को दुनिया का महानतम राष्ट्र बनाए। हम अपनी भाषा संस्कृति, सभ्यता, ज्ञान-परंपरा को वैश्विक मंच तक संचारित करें। हमारा राष्ट्र वैचारिक, राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, सामरिक, आदि सभी क्षेत्रों में अग्रणी राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में सामाजिक सरोकार पुनः बदल गए हैं। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम पारिवारिक तत्वों को सहेजकर रखें। हम सहयोग, सदभाव और संवेदनशीलता के साथ समाज और राष्ट्र के विकास हेतु कार्य करें।
वर्तमान परिवेश में आवश्यक है सहयोग की वृत्ति, सदभावना का भाव और संवेदनशीलता की प्रवृति की। हम सभी के लिए संवेदनशील रहें। हमें स्वयं में परिपूर्ण होने की और स्वयं पर विश्वास करने की आवश्यकता है। संवेदना के स्वर सुनाई देते रहें। संवेदना हमें मनुष्यता का पाठ पढ़ाती है। हमारी शिक्षा नीति में इन सभी मूल्यों का समावेश है। हमारे देश की परम्परा एवं संस्कृति में जो पुरातन-धुनातन समन्वय का भाव है, प्रकृति के प्रति प्रेम का भाव है, लैंगिक समानता का भाव है हम उसे वैश्विक स्तर तक ले जाएं और अपने ज्ञान का प्रयोग समाज, राष्ट्र और मानवता के कल्याण के लिए करें। यदि हम सभी पूर्ण दायित्वबोध के साथ सजग, सतर्क और संवेदनशील होकर कार्य करेंगे तो राष्ट्र निर्माण और मानवता के कल्याण के अपने संकल्प को पूर्ण करने में अवश्य सफल होंगे।
इस अवसर पर सुरक्षाकर्मियों की 4 टुकड़ियों द्वारा ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर दिलीप सिंह धुर्वे, श्रीमती सुषमा, लक्ष्मण सिंह,अरबिंद गौतम, एवं गौरव सिंह को उत्तम कार्यकर्ता के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ एनसीसी कैडेट अनुपम मिश्रा एवं सृष्टि मिश्ना को भी उनकी उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव सिंह (सहायक कुलसचिव, शैक्षणिक) ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, अन्य शिक्षणगण, ओएसडी श्री एस.डी. त्रिपाठी, शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय में रक्तदान
शिविर का आयोजन हुआ
74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय एनएसएस यूनिट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिनका उद्घाटन माननीय कुलपति जी द्वारा किया गया।
0 Comments