(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) हमारा गौरवशाली राष्ट्र ऐसे विकट समय में स्वतंत्रता दिवस मना रहा है जब
दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। लॉकडाउन की बंदिशों ने हमें आज़ादी का मतलब समझाया है। हम सोच सकते हैं कि हमारे पूरखों ने कैसी मुसीबतें झेली होंगी। हिंदुस्तान पावर जैसा संस्थान न सिर्फ देश की तरक्की का वाहक है, बल्कि हम कोरोना जैसी चुनौती से निटपने में भी अहम योगदान देना अपना फर्ज समझते हैं। आज कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करने का भी दिन है।" हिंदुस्तान पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में यह कहा। कोरोना से जुड़े सख्त दिशा निर्देशों के तहत इस समारोह का आयोजन किया गया।
दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। लॉकडाउन की बंदिशों ने हमें आज़ादी का मतलब समझाया है। हम सोच सकते हैं कि हमारे पूरखों ने कैसी मुसीबतें झेली होंगी। हिंदुस्तान पावर जैसा संस्थान न सिर्फ देश की तरक्की का वाहक है, बल्कि हम कोरोना जैसी चुनौती से निटपने में भी अहम योगदान देना अपना फर्ज समझते हैं। आज कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करने का भी दिन है।" हिंदुस्तान पावर के सीओओ एवं प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में यह कहा। कोरोना से जुड़े सख्त दिशा निर्देशों के तहत इस समारोह का आयोजन किया गया।
74वें स्वतंत्रता दिवस पर परिसर में आयोजित समारोह में उन्होंने ध्वजारोहण किया। संयंत्र के सुरक्षा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की अगुवानी में सुरक्षा जवानों ने उन्हें परेड की सलामी दी। इस मौके पर ओ एंड एम हेड अजित चोपड़े समेत वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य मौजूद थे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिर्फ कंपनी कर्मियों की सीमित भागीदारी के साथ यह समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजिंग जैसे सुरक्षा मानकों का खास ध्यान रखा गया। कंपनी परिसर को कोरोना संक्रमण से बचाने के प्रयासों में लगे चिकित्सा, सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों को तालियों की गड़़गड़ाहट के साथ सम्मानित किया गया। मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने समारोह का संचालन करते हुए देश के स्वतंत्रता संघर्ष पर संक्षिप्त रोशनी डाली और कोरोना योद्धाओं की भूमिका से अवगत कराया। इस मौके पर एमबी पावर बाल भारती स्कूल में भी बच्चों की भागीदारी के बिना ध्वजारोहण हुआ। श्री खटाना ने समारोह में आए अधिकारियों और अन्य मेहमानों के प्रति आभार प्रकट किया।
0 Comments