Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं इन्हें बचाए रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी-रवीन्द्र कुमार शर्मा

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) महानिदेशक संचालक लोक अभियोजन म.प्र  पुरषोत्तम शर्मा के द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अभियोजन द्वारा वृक्षारोपण अभियान की शुरुवात कि गयी है। इसी कड़ी में जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी के निर्देश पर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी कोतमा  राजगौरव तिवारी द्वारा रविन्द्र कुमार शर्मा अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा के मुख्य आतिथ्य में व न्यायाधीश के.पी.सिंह,नितेंद्र सिंह तोमर व जगमोहन सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अभियोजन के मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय द्वारा बताया गया कि महानिदेशक संचालक लोक अभियोजन म.प्र पुरषोत्तम शर्मा के द्वारा समूचे प्रदेश में क्लीन एंड ग्रीन प्रॉसिक्यूशन अभियान कि शुरुवात कि गयी है ।तथा समस्त अभियोजन अधिकारियों को अपने अपने स्तर पर वृक्षारोपण की शपथ दिलाई गयी है। इसी कड़ी में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी कार्यालय कोतमा के प्रभारी अधिकारी राजगौरव तिवारी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम 2020 का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न प्रजाति के लगभग 50 फलदार छायादार व औषधीय पौधे रोपित किये गये। मुख्य अतिथि रवींद्र कुमार शर्मा अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है इसलिए प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है की वह वृक्षारोपण कर उन्हें सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभाये। इस अवसर पर विशेष लोक अभियोजक हेमंत अग्रवाल,अपर लोक अभियोजक कोतमा शैलेन्द्र सिंह तथा अभियोजन व न्यायालयीन स्टाफ मौजूद रहा। व कोविड 19 हेतु जारी दिशा निर्देशो का पालन किया गया।

Post a Comment

0 Comments