Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरोना वायरस मैं महंगा हुआ सफर लॉकडाउन से टूट चुका आम आदमी सांसद और सरकार ध्यान दें

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना वायरस ने 23 मार्च से आवागमन बंद कर दिया जो आज तक खोलने का नाम नहीं लिया। मध्यप्रदेश सरकार मोटर मालिकों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही जिससे बसों के पहिए जस के तस जाम पड़े हुए हैं।  वही शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद द्वारा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के साथ ही सीआईसी रेल सेक्शन में रेल ट्रेन चलाने के लिए आज दिनांक तक किसी तरह की वकालत जीएम कार्यालय, डीआरएम कार्यालय एवं रेलवे बोर्ड में नहीं की गई।  जिससे यह मार्ग ट्रेनों से पूरी तरह कटा हुआ है। जिस क्षेत्र के सांसद ने आवाज उठाई वहां ट्रेन स्पेशल के नाम पर दौड़ रही हैं। आज 5 माह का समय हो गया लॉकडाउन के चलते लॉज और होटल का व्यवसाय पूरी तरह से आवागमन बंद होने के कारण बंद पड़ा हुआ है। वही इस क्षेत्र के लोगों को बिलासपुर एवं कटनी से ट्रेन पकड़ने के लिए या रायपुर एवं जबलपुर से प्लेन पकड़ने के लिए अच्छी खासी रकम देकर फोर व्हीलर वाहन से यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार का ध्यान ,सांसद का ध्यान इस और तनिक भी नहीं जा रहा कि किस तरह लोग यात्रा कर रहे हैं।  बिलासपुर रेल मंडल ने कुछ ट्रेनों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था लेकिन सांसद ने वकालत नहीं की जिसके चलते रेल सेक्शन में ट्रेन नहीं चल सकी। वीआईपी लोग अपने वाहनों से सफर कर लेते हैं लेकिन मध्यम वर्ग, गरीब वर्ग सफर करने से वंचित रह जाता है।  या 10-20 हजार रुपए खर्च कर अपनी यात्रा का शुभारंभ करता है । ग्राम के लोग ऑटो एवं मैजिक में रुपए देकर शहर का महंगा सफर कर रहे हैं। लेबर ऑटो या मैजिक में ज्यादा रुपए देकर शहरों में काम के लिए आ रहे हैं लेकिन इसका आकलन करने का किसी के पास समय नहीं है। कोरोना वायरस जल्दी समाप्त होते नजर नहीं आ रहा। लेकिन सरकार और सरकार के लोग मौन साध कर बैठ गए। जिससे आम आदमी काफी परेशान नजर आ रहा है ।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद को चाहिए कि अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से रूबरू हो और उच्च स्तर पर जाकर वकालत करें तो निश्चित ही बिलासपुर रेल मंडल से गए प्रस्ताव पर मुहर लग सकेगी और आम यात्री को सहूलियत मिल सकेगी । मध्यप्रदेश सरकार को भी चाहिए कि यात्रियों की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए बस मालिकों की समस्याओं का समाधान कर बसों का आवागमन शीघ्र प्रारंभ करें। जिससे आम आदमी अपनी यात्रा आराम से कर सके ज्यादा खर्च से बस सके।

Post a Comment

0 Comments