Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अपने जन्मदिन पर ली बड़ी जिम्मेदारी कहा लावारिस लाशों का दाह संस्कार मेरी जिम्मेदारी - पवन छिब्बर

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश में आर्केस्ट्रा कलाकारों मैं जाना पहचाना नाम अनूपपुर सकरिया निवासी प्रसिद्ध हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर का है। उनके जन्म दिवस के अवसर पर रेलवे इंस्टीट्यूट रेल क्लब ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। जहां काफी संख्या में उनके शुभचिंतकों के साथ ही मुख्य स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर मोहंती के साथ ही काफी लोग उपस्थित थे। जहां पर स्टेशन प्रबंधक द्वारा फूलों के बुके देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर केक भी काटा गया। हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर ने इस अवसर पर कहा की मुझे अपने जीवन में छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के लोगों का भरपूर प्यार मिला। मेरे जीवन की शुरुआत रायपुर संगीत कला निकेतन आर्केस्ट्रा से प्रारंभ होकर महाराष्ट्र नागपुर के कादर व के. के. नायर जैसे बड़े आर्केस्ट्रा ग्रुप में काम करने का सौभाग्य मिला। मेरे जीवन का मूल उद्देश्य लोगों को तनाव मुक्त करना एवं हर चेहरे पर मुस्कुराहट लाना ही मेरा संकल्प है । आज रेल क्लब के द्वारा मुझे जो सम्मानित कर मेरा जन्मदिन मनाया गया है इस अवसर पर मैं अनूपपुर रेलवे क्लब को एक कैरम बोर्ड का उपहार प्रदान कर रहा हूं। साथ ही साथ मैं अपने जन्मदिन पर घोषणा करता हूं लावारिस लाशों को दाह संस्कार का जिम्मा मेरे द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ,चैतन्य मिश्र , मनोज शुक्ला , कमलनाथ फोरम के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे , रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर , कमर्शियल विभाग के सी एस दिलखुश मीणा , जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिक रेलवे विभाग के एल्विन पीटर , सीटीआई सुरेश कोरी , कमर्शियल विभाग के विवेक कुमार राय , सदाशिव पांडे , बी. एस.जोशी , आर.के. साहू , शंकर राव , उमेश कोरी, रेलवे इलेक्ट्रिक विभाग के गंगा प्रसाद बैगा एवं गंगाराम बैगा , मनीष छिब्बर , विवेक सरावगी , रितेश मून्नू अग्रवाल , समाजिक कार्यकर्ता जी. सुर्या राव , अजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments