(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शासन के निर्देशानुसार करोना19 को फैलने से रोकने के उद्देश्य से अनूपपुर नगरपालिका अंतर्गत एक मास्क अनेक जिंदगी के वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार निरंतर जारी है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 10 में गरीब लोगों को मास्क का वितरण किया गया । उक्त अवसर पर नगर पालिका सीएमओ हरिओम वर्मा, रानी सिंह, स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, प्रवीण गौतम के अलावा नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे। वार्ड के सभी लोगों को समझाइश दी गई की सोशल डिस्टेंसिंग , 2 गज की दूरी का पालन करें मास्क लगाएं, सैनिटाइजर करें एवं साबुन से हाथ धोकर ही आंख, कान एवं मुख को हाथ लगाएं। हो सके तो मास्क दान करें। एक मास्क कितनों की जिंदगी बचा सकता है। घर में बच्चे एवं बूढ़ों का ध्यान दें यदि कोई काम ना हो तो घर से बाहर बिल्कुल ना निकले। 10 साल से कम उम्र के बच्चे,गर्भवती महिलाएं एवं 65 वर्ष से ऊपर के वृद्धों को घर से बाहर नहीं निकलने दें । बहुत ही जरूरी होने पर मास्क लगाकर अपने काम में जाएं। आम नागरिकों से नगर पालिका प्रशासन उक्त कार्य में सहयोग चाहती है। साथ ही यह भी कहा गया यदि कोई मास्क नहीं लगाता उसके ऊपर जुर्माने की कार्यवाही भी की जाएगी।
0 Comments