(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रेत कारोबार को लेकर लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो एवं समाचार पत्रों की सुर्ख़ियों में अनूपपुर जिला छाया हुआ था। जिस पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह को भी निशाना बनाया जा रहा था। जिसे उन्होंने काफी गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अनूपपुर को सख्त निर्देश दिए कि आज से 3 माह मानसून सत्र (बारिश) में रेत का उत्खनन परिवहन अनूपपुर जिले में पूरी तरह से
बंद रहेगा। उन्होंने कलेक्टर को इस संबंध में सख्त निर्देश
दिए है। साथ ही कहा है कि जिले की ग्राम पंचायत स्तर पर अगर कोई कार्य आवास एवं सड़क
का चल रहा है तो ग्राम पंचायत कलेक्टर अनूपपुर से परमिशन लेकर ही रेत ले सकती है। वहीं
जिले की नगर पालिका क्षेत्रों में अगर कोई कार्य आवास सड़क का चल रहा है तो मुख्य नगरपालिका
अधिकारी कलेक्टर अनूपपुर से परमिशन लेकर रेत लाने की अनुमति प्रदान कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि गरीबों का ,शहर वालों का व्यक्तिगत नुकसान नहीं होने देंगे। लेकिन
अवैध रूप से रेत का उत्खनन, परिवहन, ट्रांसपोर्ट करने वालों को कदापि 3 माह तक परमिशन
नहीं दिया जाएगा। रेत खदान पूरी तरह से बारिश के मौसम में बंद रहेगी और अगर कोई गैर
कानूनी रूप से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करते पाया गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही
की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि पूरे प्रदेश के साथ अनूपपुर जिले में भी खनिज विकास
निगम ने रेतो का ठेका ठेकेदार को दिया था जो लगातार मशीनों से अवैध उत्खनन करा रहे
थे। एवं कहीं की ईटीपी पर कहीं भी अवैध रेत का निरंतर परिवहन कर रहे थे। यही नहीं पूरी
रेत खदान अपराधियों के हवाले हो चुकी थी। हथियारबंद अपराधी आतंक फैलाने का काम
कर रहे थे पुलिस की चुप्पी भी संदेहास्पद थी। अवैध उत्खनन और परिवहन का काला खेल डंके
की चोट पर चल रहा था। अवैध परिवहन की शिकायत निरंतर सुर्खियों में रही। वैध की आड़
में अवैध कारोबार का खेल तीव्र गति से जारी था। प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का
खुला खेल खेला जा रहा था। रेत खदानों के ठेकेदारों की करतूत की साक्ष्य सहित
शिकायत मंत्री,प्रशासन एवं विधायकों के पास पहुंची थी। रेत ठेकेदारों द्वारा मशीनों
के माध्यम से रेत का उत्खनन करा कर ट्रैक्टर सहित कई बड़े वाहनों में परिवहन कराया
जा रहा था। रेत माफियाओं द्वारा रेत निकालने का सिलसिला लगातार जारी था। कई बार विवादास्पद
स्थिति भी निर्मित हो गई जिस पर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता
संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह को कड़ा फैसला लेते हुए कलेक्टर को सख्त निर्देश देने
के लिए मजबूर होना पड़ा। जिससे अब आज से 3 माह बारिश तक रेत का उत्खनन परिवहन पूरी
तरह से बंद रहेगा। केवल अति आवश्यक कार्यों के लिए कलेक्टर से परमिशन मिलने के बाद
ही ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका क्षेत्र में रेत आएगी।


0 Comments