(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कन्यादान योजना में नवविवाहितों को ग्रहस्थी शुरू करने के लिए मध्यप्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में योजना के तहत दिए जा रहे 28 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि को बढ़ाते हुए कमलनाथ सरकार ने राशि को 51 हजार रुपए करने और किसान कर्जमाफी जैसे जन हितैषी फैसला लिया था। लेकिन भाजपा ने कांग्रेस की सरकार में खरीद-फरोख्त कर उसे गिराने के बाद सत्ता में आई एवं भाजपा ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा लिए गए जन हितैषी निर्णय को पलटने का कार्य कर रही है। भाजपा उन घोषणाओं को कभी पूरा नहीं होने देगी जिसे कांग्रेस सरकार ने लिया था। शिवराज सरकार कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को घटाने पर विचार कर रही है। इसके तहत मिलने वाले 51 हजार रुपये की बजाए अब पहले की ही तरह 28 हजार रुपये देने पर निर्णय करने वाली है। मध्यप्रदेश के सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि 51 हजार रुपये की सहायता राशि बहुत ज्यादा है और इस राशि से मध्यप्रदेश सरकार पर अतिरिक्त बोझ आएगा। इसलिए इसे वापस 28 हजार रुपये किये जाने की बात कही। अगर भाजपा कमलनाथ सरकार की फैसले को बदलना ही चाहते है तो फिर उन्हें इस योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 51 हजार रुपए से बढाकर एक लाख करना चाहिए।यह बात कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रेमकुमार त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहीं। श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा की मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल द्वारा इस योजना में दी जा रहीं राशि को घटाने सम्बन्धी जारी बयान भाजपा सरकार की मानसिकता को उजागर करते है । सामाजिक न्याय मंत्री द्वारा जारी अपने बयान प्रदेश की जनता के साथ न्याय नहीं अन्याय की बाते कर रहे है। अगर राज्य सरकार इस योजना की राशि को घटाने का निर्णय लेती है तो प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता इस निर्णय के खिलाफ सड़को पर आंदोलन करेंगे।
1 Comments
Nice information
ReplyDeleteMukhyamntri Swarojgar Yojana MP | Free Loan मध्यप्रदेश स्वरोजगार योजना 2021!