(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जरूरतमंदों की सेवा करना ही लायंस क्लब का उद्देश्य है । इसी उद्देश्य को लेकर लायंस क्लब अनूपपुर टॉउन आए दिन विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की सेवा करने का कार्य करती है। अपने उद्देश्यों
के अनुरूप लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने विश्वव्यापी कारोंना महामारी जैसे संकट से जूझ रहे लोगो मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से अनूपपुर जिले के आसपास गांव से सैकड़ो गरीब एवं मजदूर वर्ग जो रोजी रोटी एवं काम की तलाश में प्रत्येक गुरुवार को अनूपपुर के कन्या हाइस्कूल एवं शंकर मंदिर चौराहे में एकत्रित होते है ऐसे दोनो जगहों को चयन कर लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के दो ग्रुप द्वारा उन्हें लगभग 1000 पीस मास्क, व साबुन, बाटकर उन्हें जागरूक किया कि इसका उपयोग घर से बाहर निकलने के बाद बराबर करते रहे। साथ ही सभी का स्क्रेनिंग टेस्ट करवाया गया एवं उन्हें जागरूक करने के प्रयास किए गए। इसके पश्चात सभी लायन सदस्य जिला चिकित्सालय में जाकर कारोंना महामारी में कार्यरत स्वास्थ अधिकारी डॉ.एस.सी.राय सिविल सर्जन ,डॉ. एस. आर.पी. द्विवेदी, डॉ.विजय भान सिंह , डॉ पूजा सिंह पोर्ते को साल श्रीफल एवं सेवारत कर्मचारियों का भी सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। विशेष सेवा सम्मान में भाईलाल पटेल एवं एक नर्स पूजा पटेल जो गर्भवती होकर भी सेवा कर रही है उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लायन शिव कुमार गुप्ता ने अपने विचार रखे उन्होंने इस अवसर पर सच्ची सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के कार्यो की सराहना की ओर उन्होंने कहा कि आज कारोंना चीन से चलकर पूरे भारत सहित अनूपपुर के आसपास
तक फैल चुका है जो विकराल रूप लेता हुआ धीरे धीरे प्रत्येक गांव एवं शहर के घरों में पहुँच जाएगा अतः जागरूकता लाना सोशल डिस्टेन्स एवं सतर्क रहना ही इसका बचाव है। कार्यक्रम का संचालन लायन चन्द्रकान्त पटेल जी ने किया एवं सभी स्वस्थ कर्मचारियों का सम्मान करवाया। कार्यक्रम में रीजन चैयरमेन लायन अशोक शर्मा ,अध्यक्ष अन्नपूर्णा शर्मा ,सचिव लायन अमरदीप सिंह ,लायन चन्द्रकान्त पटेल, लायन शिव कुमार गुप्ता, लायन पी.एस. राउतराय , लायन मुकेश ठाकुर ,लायन असीम मुखर्जी , लायन राजेन्द्र बियानी , लायन डॉ. एस. सी. राय ,लायन दीपक सोनी ,लायन एम. के. दीक्षित , लायन उमेश गुप्ता , लायन राकेश गौतम ,लायन साबिर अली ,लायन मो. इलियास ,लायन धर्मेन्द्र चौबे ,लायन तृप्ति ठाकुर, लायन सरोज बियानी ,लायन श्वेता नामदेव एवं रेलवे से नागेंद्र राय, सत्यम केशरवानी, रामावतार पाल ,एवं गोपी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। एवं कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष लायन अन्नपूर्णा शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं लायन सदस्यों का आभार व्यक्त किया। एवं उन्होंने कहा कि भविष्य में इस क्षेत्र में बहुत सेवा कार्य करने की जरूरत है एवं बेरोजगार हुए लोगो को रोजगार मुहैया कराना लायंस क्लब के उद्देश्य रहेगा।
के अनुरूप लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने विश्वव्यापी कारोंना महामारी जैसे संकट से जूझ रहे लोगो मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से अनूपपुर जिले के आसपास गांव से सैकड़ो गरीब एवं मजदूर वर्ग जो रोजी रोटी एवं काम की तलाश में प्रत्येक गुरुवार को अनूपपुर के कन्या हाइस्कूल एवं शंकर मंदिर चौराहे में एकत्रित होते है ऐसे दोनो जगहों को चयन कर लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के दो ग्रुप द्वारा उन्हें लगभग 1000 पीस मास्क, व साबुन, बाटकर उन्हें जागरूक किया कि इसका उपयोग घर से बाहर निकलने के बाद बराबर करते रहे। साथ ही सभी का स्क्रेनिंग टेस्ट करवाया गया एवं उन्हें जागरूक करने के प्रयास किए गए। इसके पश्चात सभी लायन सदस्य जिला चिकित्सालय में जाकर कारोंना महामारी में कार्यरत स्वास्थ अधिकारी डॉ.एस.सी.राय सिविल सर्जन ,डॉ. एस. आर.पी. द्विवेदी, डॉ.विजय भान सिंह , डॉ पूजा सिंह पोर्ते को साल श्रीफल एवं सेवारत कर्मचारियों का भी सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। विशेष सेवा सम्मान में भाईलाल पटेल एवं एक नर्स पूजा पटेल जो गर्भवती होकर भी सेवा कर रही है उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लायन शिव कुमार गुप्ता ने अपने विचार रखे उन्होंने इस अवसर पर सच्ची सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के कार्यो की सराहना की ओर उन्होंने कहा कि आज कारोंना चीन से चलकर पूरे भारत सहित अनूपपुर के आसपास
तक फैल चुका है जो विकराल रूप लेता हुआ धीरे धीरे प्रत्येक गांव एवं शहर के घरों में पहुँच जाएगा अतः जागरूकता लाना सोशल डिस्टेन्स एवं सतर्क रहना ही इसका बचाव है। कार्यक्रम का संचालन लायन चन्द्रकान्त पटेल जी ने किया एवं सभी स्वस्थ कर्मचारियों का सम्मान करवाया। कार्यक्रम में रीजन चैयरमेन लायन अशोक शर्मा ,अध्यक्ष अन्नपूर्णा शर्मा ,सचिव लायन अमरदीप सिंह ,लायन चन्द्रकान्त पटेल, लायन शिव कुमार गुप्ता, लायन पी.एस. राउतराय , लायन मुकेश ठाकुर ,लायन असीम मुखर्जी , लायन राजेन्द्र बियानी , लायन डॉ. एस. सी. राय ,लायन दीपक सोनी ,लायन एम. के. दीक्षित , लायन उमेश गुप्ता , लायन राकेश गौतम ,लायन साबिर अली ,लायन मो. इलियास ,लायन धर्मेन्द्र चौबे ,लायन तृप्ति ठाकुर, लायन सरोज बियानी ,लायन श्वेता नामदेव एवं रेलवे से नागेंद्र राय, सत्यम केशरवानी, रामावतार पाल ,एवं गोपी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। एवं कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष लायन अन्नपूर्णा शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं लायन सदस्यों का आभार व्यक्त किया। एवं उन्होंने कहा कि भविष्य में इस क्षेत्र में बहुत सेवा कार्य करने की जरूरत है एवं बेरोजगार हुए लोगो को रोजगार मुहैया कराना लायंस क्लब के उद्देश्य रहेगा।
0 Comments