(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शासकीय नवीन महाविद्यालय केशवाही के प्राचार्य डाॅ. नीरज श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सत्र् 2020-21 के लिये महाविद्यालय में बी.ए.प्रथम वर्ष, कला संकाय हेतु प्रवेश प्रारंभ है।प्रवेश का प्रथम चरण दिनांक 05 अगस्त 2020 से दिनांक 20 अगस्त 2020 तक है।इस दौरान प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र -छात्रायें एम.पी. आॅनलाईन के कियोस्क सेंटर में जाकर आनलाइन पंजीयन कराकर अधिकाधिक संख्या में प्रवेश लें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि जिस दिन वे आनलाईन पंजीयन करावे, उसी दिन महाविद्यालय आकर सत्यापन की प्रक्रिया अवश्य पूर्ण करें ।
महाविद्यालय में कोविड -19 की सावधानियों निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंशिन को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन सत्यापन करने की सुविधा उपलब्ध है ।
प्राचार्य श्री श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में कला संकाय के विषय, हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र और अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ सहायक प्राध्यापक और अतिथि विद्वान उपलब्ध हैं, जिनके उचित मार्गदर्शन में सम्पूर्ण सत्र् में अध्ययन, अध्यापन,,खेलकूद तथा साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियाॅ संचालित रहेगी । उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र.शासन द्वारा संचालित छात्र कल्याण के लिये संचालित योजनायें जैसे - मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, सम्बल योजना, गाॅव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, निःशक्त विद्यार्थियों के लिये योजना, मुख्यमंत्री मेधावी योजना, स्वामी विवेकानन्द कौरियर मार्गदर्शन योजना, सेन्ट्रल सेक्टर छात्रवृत्ति आदि योजनाओं का लाभ लें ।
ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है तथा भविष्य में भवन निर्माण का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा ।
0 Comments