(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रीमंडल विस्तार के बाद सोमवार को संपन्न हुई भोपाल में प्रथम कैबिनेट बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह भी शामिल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंत्रीगण प्रति सप्ताह विभाग की एक दिवस समीक्षा करे, समीक्षा का दिन सोमवार को रखें। कम से कम चार दिन क्षेत्र में दौरा करें।अभी प्रभार के जिले आबंटित किये जाएगें,जहाँ दो दिन एक जिले में दें।क्षेत्र में योजनाओं का क्रियान्वयन जाकर देखें।विकास कार्यो का निरीक्षण करें। क्षेत्र का सतत दौरा करते रहें।स्थानीय लोगों एवं ग्रामीण अंचलों में लोगों से जरुर मिलें।प्रधानमंत्री के संकल्प आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश जरूरी है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए आपका विभाग क्या करेगा, इसकी योजना रोडमैप बनाएं । जनता से भी सुझाव मांगे गए है, लगभग 700 सुझाव आए हैं। आपके विभागों के लिए आये सुझावों पर अधिकारियों और अनुभवी लोगो से चर्चा करें। इस माह के अंत तक विचार कर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में अपने विभाग का रोड मैप तैयार करें।मैं भी समयानुसार आपके विभागों की समीक्षा करता रहूंगा।उप चुनाव मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बतलाया कि श्री सिंह रविवार तक अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में सतत् कार्यक्रमों में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं से मिलते रहे। उम्मीद है कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री को वे अनूपपुर प्रवास के लिये भी आमंत्रित करेगें।
0 Comments