(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला अंतर्गत जैतहरी में दिनांक 12.07.2020 को फरियादी मनोज राठौर निवासी जैतहरी के द्वारा थाने में सूचना दी गई थी कि उसकी पत्नी रेखा राठौर 10 माह के बच्चे के साथ ईलाज कराने जैतहरी डॉक्टर के पास आई थी, जिसे दो व्यक्तियों के द्वारा जबरदस्ती मोटरसाइकल से अपहरण कर लिया गया है। प्रकरण महिला अपराध एवं 10 माह के बच्चें के अपहरण से संबंधित होने पर पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में प्रकरण में आरोपी गणों की गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम गठित की गई थी। विषेष टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी नत्थू राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी पाटन, बबलू राठौर उम्र 21 वर्ष निवासी जैतहरी एवं अनिरुद्ध राठौर उम्र 30 निवासी क्योंटार को गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछॅताछ के दौरान यह जानकारी सामने आयी है कि रेखा राठौर अपने सास के साथ डॉक्टर से ईलाज कराने जैतहरी आयी थी। जिसे नगर पालिका के सामने से जबरदस्ती अपहरण कर नत्थू राठौर एवं बबलू राठौर के द्वारा मोटर साइकल में बिठाकर अनूपपुर लाया गया। जहॉ उसके साथ गलत कृत्य किया गया। तत्पश्चात उसे रात्रि में अपने मौसी के घर रोक कर रखा गया था। उक्त घटनाक्रम के दौरान अनिरुद्ध के द्वारा भी सहयोगी की भूमिका निभायी गई है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, एवं फरियादी से बात चीत करते हुए पुलिस टीम को समुचित दिशा निर्देश दिये गये है।
प्रकरण के नामजद तीनों आरोपियों नत्थू राठौर निवासी पाटन, बबलू राठौर निवासी जैतहरी एवं अनिरुद्ध राठौर निवासी क्योंटार को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर साईकल जप्त किये गये है। महिला एवं 10 माह के बच्चें के साथ घटित उक्त अपराध पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के महज चन्द घण्टों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 363, 365, 366, 376(2)एन, 120बी, 34 ता.हि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के तीनों गिरफ्तारसुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना जैतहरी के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हरिशंकर शुक्ला एवं उनकी टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।
0 Comments