(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को,एवं सांसद राज्यसभा राजमणि पटेल के हस्ताक्षर से युक्त
एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम से प्रभारी कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनाधिकृत रूप से शासकीय भवनों व विद्युत खंभों पर राजनैतिक दल के झंडा, बैनर लगाए गए हैं उन पर कार्यवाही की जाए। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय भवनों, अर्द्धशासकीय भवन एवं विद्युत खंभों में बिना किसी अधिकृत अनुमति के भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैनर, पोस्टर, झंडे आदि लगाकर प्रचार किया जा रहा है, जो कि विधि अनुकूल नहीं है। तथा मध्यप्रदेश आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 के बनाए गए नियमों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधितों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की । जिला कांग्रेस कमेटी ने कहां की यदि शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही संपादित नहीं की जाती तो ऐसी परिस्थिति में संबंधित के विरुद्ध न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ,पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, प्रदेश एनएसयूआई के सचिव संजय सोनी, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, रफी अहमद जिला अध्यक्ष एनएसयूआई ,डॉक्टर राज तिवारी, विनय प्रजापति आदि उपस्थित थे।
0 Comments