(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अवैध रूप से दिख रही शराब की पैकारीबंद कराई जाए। उन्होंने लेख किया है कि नगर परिषद जैतहरी मेन रोड पर जो शासकीय शराब दुकान संचालित है उसके ठेकेदार द्वारा न तो दुकान में किसी प्रकार की रेट सूची लगाई गई है न ही सही रेट में शराब बिकी की जा रही है। बल्की पैकारी कराकर नगर के कई जगहो पर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है जो कि गैरकानूनी है एवं आम रहवासीयों को भी भारी समस्या होती है। क्योकि जहाँ अवैध शराब की बिकी के लिए पैकारी बनायी गई है वह स्थान परिवारिक स्थल है। अवैध पैकारी के कारण आये दिन शराबियों द्वारा गालीगलौज व मारपीट की स्थिती निर्मित की जाती है जिससे की वहाँ निवासरत आम लोगो को भी समस्या होती है। तथा उपरोक्त दुकानों के खुलनें व बंद होने का कोई भी समय निर्धारित नही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की अवैध रूप से बिक रही शराब की पैकारी बंद कराते हुए समय सीमा में दुकान खुलने व बंद होने तथा सही रेटसूची लगाकर शराब बिक्री किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने का कष्ट करें। उन्होंने इसकी प्रतिलिपि आबकारी अधिकारी आबकारी विभाग अनूपपुर एवं पूलिस अधीक्षक अनूपपुर को भी दी है।
0 Comments