Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रतिबंधित काली फिल्म लगाने वालों पर जिला यातायात प्रभारी ने की कार्यवाही 44500 रुपए सम्मन शुल्क वसूली

            (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नवागत पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी के दिशा निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन मैं
जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने दिनांक 1 जून 2020 से 3 जून 2020 तक अपने रूटीन वर्क में चालानी कार्यवाही तो की ही साथ ही प्रतिबंधित काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों को रोककर उनसे काली फिल्म हटवाई एवं उन पर नियमानुसार कार्यवाही की । 3 दिन में जिला यातायात प्रभारी ने 132 चालानी कार्रवाई में 44500 रुपए सम्मन शुल्क वसूली। जिला यातायात प्रभारी की लगातार हो रही कार्रवाई से लोगों में हड़कंप व्याप्त है । अभी हाल ही में जब वे शहर की सड़कों पर अपने दल बल के साथ निकल पड़ी तो उनके निकलते ही जिला मुख्यालय के शहर मैं हड़कंप मच गया। उन्होंने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर सड़कों पर खड़े वाहनों को सीधे थाने ले गई। वहीं सड़कों पर फैले अतिक्रमण को सख्त चेतावनी देते हुए दुकानों को व्यवस्थित करवाई । जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहां की आप लोग अपनी आदतें सुधार ले अन्यथा सड़कों पर पड़े सामान को जप्त कर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि अपनी दुकानों के सामने सड़कों पर वाहनों को ना खड़ा करवाएं। साथ ही अपने वाहनों को साइड में लगाएं सड़कों पर वाहन नजर नहीं आने चाहिए। 
जिला यातायात प्रभारी के साथ उनका पूरा अमला लोगों को हिदायतें निर्देश देते नजर आया था। जिला यातायात प्रभारी ने मुख्यालय के सड़कों की स्थिति को सुधारने में पूरा ध्यान दे रही हैं ।अभी कुछ दिन पूर्व चेतना नगर स्थित शंकर मंदिर के पास से वाहनों को व्यवस्थित रूप से लगवाई एवं निर्देशित की अव्यवस्थित वाहन खड़े नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने सड़कों पर फैले तिरपाल को भी हटवाया। उनका कहना है कि आने जाने वाली सड़कें सुव्यवस्थित रहें। किसी को भी आने जाने में तकलीफ नहीं होना चाहिए। देखा जाता है कि जैसे ही जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा सड़कों पर नजर आई तो दुकानदार उन्हें दूर से देखकर ही अपने अपने सामानों को दुकान के अंदर करने लग जाते हैं। आवश्यकता है जिला कलेक्टर महोदय से कि जिला यातायात प्रभारी के साथ राजस्व एवं नगरपालिका का अमला भी साथ साथ रहे तो निश्चित ही शहर की सड़कें अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो जाएंगी।  जिला यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों से भी अपील की है कि हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं सीट बेल्ट का उपयोग करें एवं वाहन के सभी कागजात लाइसेंस सभी साथ में रखें एवं मांगने पर दिखाएं। उन्होंने कहा कि चलानी कार्यवाही के समय अगर कोई वाहन लेकर इधर-उधर भागा तो उनके घर चालान की रसीद भेजी जाएगी। इसके साथ ही कोरोना वायरस को देखते हुए सभी से अपील की कि मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले अन्यथा चालानी कार्यवाही की जावेगी।

Post a Comment

0 Comments