(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना वायरस जिस तेजी से अपने पांव पसार रहा है लेकिन उसके बाद भी हर समझदार व्यक्ति शासन प्रशासन के बनाए गए नियम कानून का पालन नहीं कर रहे। यहां तक की जिम्मेदार लोग भी इस कानून का पालन कराने के लिए मौन व्रत धारण कर लिए हैं। जिला यातायात प्रभारी अपने रूटीन चालानी कार्यवाही के वक्त में जरूर इस और ध्यान दे रही हैं। लेकिन बाकी जिम्मेदार लोग तनिक भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। शहरी क्षेत्र में दुकानदार आम पब्लिक 80 प्रतिशत लोग बिना मास्क के कभी भी देखे जा सकते हैं। शहरी क्षेत्र की प्रक्रिया को देखकर ग्रामीण अंचल भी इसका पालन नहीं के बराबर कर रहे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट दिशानिर्देश इस संबंध में दिए हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोग पालन करने में परहेज कर रहे हैं। यह परहेज शासन प्रशासन आम जनता के लिए आने वाले समय में दिक्कत पैदा कर देगा ।उसके जिम्मेदार हम आप सभी होंगे। जरूरत है जिला प्रशासन इस संबंध में कुछ कड़े दिशा निर्देश जारी करें और एक अलग टीम गठित कर शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचलों में भी मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही करवाएं तभी कुछ स्थिति में सुधार आ सकता है। बारिश के मौसम में बीमारी ज्यादा बढ़ने का अंदेशा है। जिसको देखते हुए मास्क के लिए कुछ सख्त दिशानिर्देश जारी किए जाएं। अन्यथा आने वाले समय में करोना महामारी भयावह रूप ले लेगी जिससे हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
0 Comments