Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे मजदूर कांग्रेस ने शहडोल ए.आर.एम.के साथ की बैठक:रखी कर्मचारियों की समस्याएं हुए महत्वपूर्ण निर्णय

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विगत दिनों ए.आर.एम. कार्यालय शहडोल में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री एवं सी.आई. सी. क्षेत्र प्रभारी लक्ष्मण राव एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के शाखा अध्यक्ष सी.एन.सिंह, शाखा सचिव बालकृष्ण बंगारी, सहायक सचिव डी. के. मीणा, कार्यकारणी सदस्य एस. के. सिन्हा एवं बिनोद कुमार आदि मजदूर कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने क्षेत्रीय रेल प्रबंधक प्रभास कुमार जी से अनौपचारिक बैठक कर रेलवे कांग्रेस के नेताओं ने स्वागत करते हुए शाखा शहडोल के रेल कर्मचारियों गार्ड , स्टेशन मास्टर , ट्राफिक असिस्टेंट की समस्याओं पर चर्चा की गई । इस अवसर पर वरिष्ठ मुख्य स्टेशन अधीक्षक के.पी. गुप्ता , मुख्य कार्यालय अधीक्षक एस.के.मिश्रा आदि उपस्थित रहे। बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय- शहडोल गार्ड को एन.के.जे. में रनिंग रेस्ट हाउस में बेड उपलब्ध ना होने पर या 9 से अधिक गार्ड होने पर गार्ड काउंसलर को सुचित करते हुए शहडोल पायलट वापस लाया जाएगा, बिजुरी में भी शहडोल गार्ड को शोशल डिस्टेंस के पालन हेतु चार से ज्यादा गार्डो को रनिंग रुम बिजुरी में नहीं रोका जायेगा,शहडोल गार्ड के अवकाश,अन्य समस्याओं के नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए जाएंगे, बुढ़ार साइडिंग में गार्ड , ट्राफिक असिस्टेंट , हेतु नये प्रसाधन एवं अन्य समस्याओं को दूर करने हेतु रेल प्रशासन एवं मजदूर कांग्रेश की संयुक्त टीम सर्वे कर समस्याओं के निराकरण के प्रस्ताव तैयार कर सुविधा प्रदान की जाएगी, बुढ़ार रेलवे साइडिंग में कार्य हेतु दो ट्राफिक असिस्टेंट कर्मचारियों को भेजा जाएगा, एनकेजे में शहडोल गार्ड के लाइन बॉक्स लिए डब्ल्यू.सी.आर. सी. ओ.एम. से वार्तालाप हुई परंतु अभी कोई संतोजनक जबाब नही मिला , लाइन बॉक्स के लिए अधिकारी से वार्तालाप कर लाइन बॉक्स करने की हर संभव प्रयास जारी है ,जे.टी.आई. एवम सी.एल.एफ. एस. टी.एन. में स्टाफ की कमी के कारण क्रू एवम गार्ड के लिए लोको एवं ब्रेकवान सेनीटाइज खुद से करना पड़ेगा, उनके लिए स्प्रे सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा , सभी एस.डी.आई. परिचालक को नियमतः साइडिंग और मेन लाइन का एल.आर. दिया जाएगा , कोई भी एस. एम. किसी भी गार्ड और कोई भी गार्ड किसी भी एस. एम. से अभद्रता पूर्वक बात नही करेगा अपनी ड्यूटी शालीनता और सुरक्षित तरीके से करेंगे।

Post a Comment

0 Comments