Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आवागमन की सुविधा नहीं होने से व्यवसाय हुआ ठप्प लॉकडाउन के बाद ट्रेन बस का संचालन पूरी तरह से बंद

  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना वायरस के चलते पूरा व्यवसाय ठप्प हो गया धीरे-धीरे 3 माह बाद खोलने की कवायद धीरे धीरे चालू की गई लेकिन परिवहन के साधन चालू नहीं होने से व्यवसाय मृतप्राय सा पड़ा है। सरकार की नजर लोगों की परेशानियों की तरफ तनिक भी नहीं जा रही। लाकडाउन के चलते लोगों की हालात बद से बदतर हो गई लेकिन इनका ख्याल रखने वाला कोई नजर नहीं आया। तमाम नियम कानून के चलते बस मालिक बस चलाने को तैयार नहीं। वहीं ट्रेनों की सूची में बिलासपुर कटनी लाइन सीआईसी लाइन पूरी तरह से नदारद रहना यह भी एक व्यवसाय को प्रभावित करने वाली कहानी बन गई। सभी तरह के व्यापारी, होटल, लाज व्यवसाई अपने होटल लाज का ताला तो खोल लिए लेकिन हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं। क्योंकि ग्राहक ही नहीं आ रहा जब तक ट्रेनें बस नहीं चलेगी। जब तक यह धंधा बंद ही बराबर है। लेकिन सरकार की नजरें इस और इनायत नहीं हो रही। करोना महामारी इतनी जल्दी समाप्त होते नजर नहीं आ रही और लोग नियम कानून के पालन करते नजर नहीं आ रहे। जिससे करोना दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अच्छा हो कि सरकार अब पूरी तरह से अपने आप को किनारे कर ले क्योंकि जब किसी को नियम कानून मानना नहीं है तो सरकार बुरी क्यों बने। सरकार को बस, ट्रेन सभी पूर्व की तरह चला देना चाहिए। सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए काफी लंबा नुकसान सहा है वह किसी को नहीं दिखता। सरकार ने अगर सख्ती नहीं दिखाई होती तो आज भारत में करोना बहुत लंबे पांव पसार चुका होता। लेकिन सरकार ने समय रहते इसके पैर फैलने से रोकने की बहुत बड़ी कवायत की। उसके बावजूद भी लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते कहीं भी नजर नहीं आ रहे। जिससे बीमारी के फैलने के आसार स्पष्ट दिख रहे हैं। अब जरूरत है व्यवसायिक गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाने की जिसके लिए आवागमन के प्रमुख साधन ट्रेन ,बस,तुरंत सरकार को चालू कर देना चाहिए जिससे हर शहर में व्यवसायिक गतिविधियां तेजी से बढ़ने लगे।

Post a Comment

0 Comments