Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गंदगी से सरोकार अनूपपुर सब्जी मंडी, सड़ी गली सब्जियों के ढेर के बीच होती है खरीदारी

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना वायरस कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं लेकिन जिला मुख्यालय की सब्जी मंडी मैं लगे गंदगी के ढेर बीमारी को खुला न्यौता दे रहे हैं। इस गंदगी में खरीददार सब्जी के साथ साथ बीमारी भी अपने घर खरीद कर ले जा रहा है। यहां पर करोना
वायरस महामारी के नियम कानून का कोई पालन करता नजर नहीं आ रहा। प्रशासन भी मौन धारण किए हुए हैं जब की सब्जी मंडी के लिए काफी पहले अलग स्थान बनकर तैयार है। लेकिन सब्जी दुकानदार वहां जाना नहीं चाहते और प्रशासन से लगता है कि उसे इससे कोई लेना-देना नहीं है। आज इसी सब्जी मंडी में बगल से मास मंडी भी लग रही है इसके लिए भी अलग स्थान बनकर तैयार है। लेकिन यह लोग भी यहां से जाना नहीं चाहते। खुलेआम बीमारी को न्योता दे रहे हैं। यही नहीं आवारा घूमते पशु भी यहां विचरण करते दिखते हैं। लेकिन यहां की गंदगी से किसी को कोई लेना देना नहीं। जरा सी बारिश होते ही पूरी सब्जी मंडी कीचड़ से लथपथ हो जाती है लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। व्यापारियों द्वारा सड़े गले सब्जी का ढेर यहां पर इकट्ठा कर दिया जाता है जिसकी सफाई एवं उठाव नही होने से यहां पर मच्छर भिन-भिनाते रहते हैं ।आम नागरिकों का आना जाना अवरुद्ध हो रहा है। वही गंदे सब्जी पर जानवर अपना मुंह मार रहे हैं कई बार आम नागरिकों द्वारा प्रशासन से सब्जी मंडी को व्यवस्थित कराने के विषय पर चर्चा की गई लेकिन आज तक सब्जी मंडी की व्यवस्था नहीं की गई। जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी होने के नाते आसपास के क्षेत्रों से व्यापारी सब्जी लेने के लिए यहां पर आते हैं।  शासन द्वारा कोविड-19 को समाप्त करने के लिए दिन रात प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन यहां के व्यापारियों द्वारा अगर इसी तरह गंदगी एकत्रित की जाएगी तो अनूपपुर में आम जन को कोविड-19 से संक्रमित होने में देर नहीं लगेगी।  सब्जी मंडी में हो रही इस तरह से लापरवाही को रोकने के लिए पूर्व में निर्मित सुरक्षित स्थान पर थोक सब्जी मंडी की व्यवस्था प्रशासन को करा देना चाहिए। अनूपपुर की जनता शासन , प्रशासन से उम्मीद करती है कि उक्त बातों का ध्यान देकर उनकी समस्या को दूर करेंगे।

Post a Comment

0 Comments