(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना संक्रमण से लड़ाई हेतु अनूपपुर जिला सतत रूप से अपनी क्षमताओं में वृद्धि कर रहा है। आइसोलेशन वार्ड, कोविड केयर सेंटर की क्षमता एवं ऑक्सिजन
सुविधा युक्त बेड में वृद्धि के साथ कोरोना से लड़ाई हेतु अब जिले को एक नयी सौगात मिली है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के सतत प्रयासों के फलस्वरूप अनूपपुर जिला चिकित्सालय में ट्रू नॉट मशीन की स्थापना हुई है। जिसका आज शाम को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी०डी० सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एस०सी०राय, नोडल अधिकारी डॉ आर०पी०श्रीवास्तव, डॉ एस०आर०पी० द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ एवं सहायक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम को शुभकामनाएँ दी एवं निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिक में आने वाले मरीजों, एनसीडी से पीडि़त व्यक्तियों तथा वृद्ध जनो की सक्रिय निगरानी करें। आपने कहा प्रारम्भिक स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान संक्रमण के नियंत्रण हेतु अहम है। इसके साथ ही आपने आमजनो से अपील की है कि समस्त सुरक्षा उपायों को अपनाकर कोरोना संक्रमण से लड़ाई में शासन प्रशासन को सहयोग करें।
उल्लेखनीय है कि इस मशीन के माध्यम से अब संदिग्ध कोरोना प्रकरणों की जाँच जिले में ही की जा सकेगी। मरीजो के सैम्पल अब जॉंच के लिए आईसीएमआर जबलपुर भेजने की आवश्यकता नही होगी। इससे जॉंच के लिए लगने वाले समय की बचत होगी।
सिविल सर्जन डॉ एस०सी० राय ने बताया कि ट्रू नॉट मशीन के माध्यम से 24 घंटे में 45 सैम्पल की जॉंच की जा सकती है। आपने बताया कि मशीन के संचालन हेतु लैब टेक्निशंस को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
0 Comments