(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) परसवार निवासी कांग्रेस नेता के.पी.सिंह ने उनके भाजपा में शामिल होने की खबर को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी पुश्तैनी पार्टी है मैं कांग्रेस में हूँ, और कांग्रेस में ही रहूंगा। मेरे भाजपा में शामिल होने की खबर झूठी व वे बुनियाद है। उन्होंने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी के निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिसाहूलाल सिंह से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं । कुछ कारणवश वह गांव आए थे सर्पदंश के संबंध में वहां फोटो खींची गई है। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हुआ हूं एवं न ही सदस्यता ग्रहण किया हूं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी, अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष करतार सिंह उपस्थित थे।

0 Comments